सुरक्षित मिल गई नीलम और आराध्या

हरीश मैखुरी

शोशल मीडिया की पावर कितनी मजबूत हो गई  इसका अंदाजा लगाया जा सकता है  जहर खुरानी गिरोह जब  इस मां-बेटी को लूटने की नियत से  इनके बगल में बैठ कर इन्हें  नशीली वस्तु सुंघा कर बेहोश किया तो सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज ही था  जिसकी वजह से आज  नीलम और आराध्या  सुरक्षित अपने घर पहुंच पाई है।

पत्रकार महिपाल नेगी ने लिखा है

खुश खबरी …………………………………….
सुरक्षित मिल गई नीलम और आराध्या ……………….
दिल्ली रुड़की के बीच …………..
किसी ने कुछ सुंघा कर किया था बेहोश।
सुरक्षित वापस अपने घर दिल्ली पहुंचे।
नशे का अब भी है कुछ असर।
चिंतित सभी साथियों का आभार।

जहर खुरानी से सचेत रहने की सलाह देते हुए हेम चन्द्र सकलानी लिखते हैं

 पत्रकार महिपाल सिंह नेगी जी ने नीलम नामक महिला के बारे में सूचना दी थी कि वह दिल्ली से उत्तराखण्ड के लिए बस में चली थी पर घर नहीं पहुँची। बाद में ज्ञात हुआ किसी ने बेहोशी की दवा सुंघा दी थी उन्हें, जिस कारण बेहोश हो गयी थीं। ये सुंघाने कर लूटने घटनाएं बहुत होती हैं बसों में। सरकार को चाहिए कंडक्टर को दोषी ठहराया जाए इसके लिए। किसी को बस से तभी उतरने दिया जाए जब कंडक्टर देख ले उतरने वाले के अगल बगल वाला ठीक ठाक है। यह बहुत जरूरी है, ऐसा करके अपराधी तुरंत पकड़ा जा सकता है।

बता दें कि 27 वर्षीय नीलम 18 अगस्त को सुबह 9:30 बजे आईएसबीटी दिल्ली से अपनी 4 वर्षीय बेटी आराध्या के साथ बस में बैठकर रुड़की के लिए चली थी लेकिन जब निर्धारित टाइम पर रुड़की नहीं पहुंची और उनसे संपर्क भी नहीं हो पाया तो परिवार की चिंता बढ़ गई और उन्होंने एक इस आशय का मैसेज सोशल मीडिया पर भी डाला,जिसकी वजह से आज तीसरे दिन लगभग बेहोशी की स्थिति में नीलम अपने घर पहुंची, नीलम ज्यादा कुछ बता सकने की स्थिति में नहीं है। नीलम के पहुंचने से घरवालों ने राहत की सांस ली। समझा जाता है कि नीलम को जहरीला पदार्थ सुंघा कर तारगेट किया गया हो, इस वजह से सलाह दी जाती है कि यदि बस में आप के अगल-बगल कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बैठा है तो उससे वहां से उठने का आग्रह करें या खुद उठकर दूसरी सीट लें साथ ही किसी का दिया हुआ कुछ भी चीज खाने-पीने से शख्त परहेज करें अन्यथा जहर खुरानी गिरोह के सदस्य चंद मिनटों में ही मेलजोल बढ़ा कर आप को लूटने की प्लानिंग कर सकते हैं