प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सप्तपदी मंत्र और 20 अप्रैल से आवश्यक निर्माण हेतु एडवाईरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सप्तपदी मंत्र और 20 अप्रैल से आवश्यक निर्माण हेतु एडवाईरी ===========================.       भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत  पार्टी कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों तक संवाद कायम कर उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सप्तपदी के मंत्र का अनुसरण करने का अनुरोध करें।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री नड्डा व पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बीएल संतोष ने आज उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत व सभी सांसदों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने राज्य में पार्टी द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। श्री नड्डा ने कहा कि लॉक डाउन के कारण आवागमन में शर्तों का पालन और सोशल डिस्टेसिंग के दृष्टिगत आम लोगों से संवाद के जो भी वैकल्पिक माध्यम हो सकते हैं, उनका अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। ऑडियो, वीडियो कांफ्रेंसिंग , सोशल मीडिया आदि के द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किए गए सात आग्रहों को लोगों तक पहुंचाएं। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों और उनके प्रमुखों से भी निरंतर संवाद स्थापित किया जाए। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसदों से इस अभियान में अधिक सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सांसद स्वयं अपने – अपने क्षेत्रों में साधारण कार्यकर्ताओं से भी सीधा संवाद कायम करें। सांसद पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोगों से भी आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करवाएं। प्रधानमंत्री केयर फंड में सहयोग के लिए प्रेरित करें। 
श्री नड्डा ने फेस कवर को लेकर विशेष आग्रह किया और कहा कि  फेस कवर व मास्क में अंतर स्पष्ट रहना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा गमछे का उपयोग किए जाने का उल्लेख किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने गमछे का उपयोग कर स्पष्ट संदेश दिया है कि मास्क ही जरूरी नहीं है। 
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने पार्टी द्वारा राज्य में अब तक संचालित अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने 28 मार्च से अब तक 12,26,926 भोजन के पैकेटों का वितरण किया गया है। 1,28,751 लोगों को सूखा राशन व अन्य जरूरी सामग्री वितरित की गई। पार्टी ने 15,58,214 लाभार्थियों तक अपनी पहुंच बनाई है। प्रधानमंत्री केयर फंड में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयास से लगभग ढाई करोड़ से अधिक की धनराशि जुटाई गई है। आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। महिला कार्यकर्ताओं के विशेष प्रयासों से मास्क निर्मित कर उन्हें वितरित करने का अभियान जारी है। 
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘ निशंक’ , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राज्यसभा सदस्य श्री अनिल बलूनी, नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट,  गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत, टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने भी अपने क्षेत्रों का ब्यौरा रखा। 
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष श्री भगत के साथ प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार, श्री पुनीत मित्तल, श्री मनबीर चौहान, श्री राजीव तलवार, श्री शेखर वर्मा आदि उपस्थित रहे।
20 अप्रैल से सरकार की नई गाइडलाइन के तहत लॉक डाउन में काम शुरू होगा. इसके तहत केंद्र सरकार की तरफ से 16 अप्रैल को कुछ गाइडलाइन जारी की गई थी जिनमें स्पष्ट तौर पर बताया गया था कि कृषि क्षेत्रों से जुड़े कार्य चालू रहेंगे. बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, प्राइवेट गार्ड, किसानों से जुड़े हर तरीके के काम, आनलाइन जरूरी सामान डिलेवरी हो सकेगी. पहले जरूरी सेवाएं ही थीं छूट के दायरे में लेकिन अब छोटे उद्योग, छोटे काम से जुड़े लोग, छोटी दुकानें और आम जरूरत से जुड़े व्यवसायिक संस्थान शामिल है.
 देशभर के प्रवासी कामगार नौजवानों को मिलेगी खुशखबरी -कोरोना  महामारी से मुक्ति के विजय अभियान में लगा है,भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ और दूरदर्शिता का परिणाम है कि इस महामारी से बाकी  विश्व के देशों की तुलना में हम ठीक हैं और यदि भारत की जनता ईमानदारी से लॉकडाउन का पालन करेगी तो सब ठीक ही होगा ..लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए गृहमंत्री अमित भाई शाह बधाई के पात्र हैं। इस संकट काल में देश विदेश में सभी राज्यों के प्रवासी कामगार जिनमें नौजवानों की संख्या ज्यादा है इधर उधर फंसे हैं। बनारस से आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं की वापसी और कोटा के कोचिंग केन्द्रों से यूपी के छात्रों की वापसी पर शोर मचाया जा रहा था,जबकि इस निर्णय में कोई ठोस तार्किकता और व्यावहारिकता रही होगी। प्रवासी मजदूरों के संकट और समस्या को विपक्ष वालों ने हवा देकर और बढाया है ,दिल्ली का आनंद विहार,मुम्बई का बांद्रा और मुम्बरा तथा सूरत,हैदराबाद सहित कई जगह भड़काने,भ्रम फैलाने के प्रयास किये गए हैं..विपक्षी,कम्युनिस्ट ,अर्बन नक्सल और जिहादी तत्व प्रवासी कामगारों में अपनी राजनीति का धुआं देखने की कोशिश में हैं..हर मोर्चे पर वे सक्रिय हैं..अरुंधती राय विदेशी चैनलों में इस लॉकडाउन को भारत के मुसलामानों की प्रताड़ना बता रहे हैं तो हर्ष मंदर और प्रशांत भूषण प्रवासी मजदूरों के बहाने सुप्रीम कोर्ट में अपने विरोध के आन्दोलन को सजीवनी देने की फिराक में हैं। जबकि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री प्रवासी कामगारों के मामले में पहले दिन से चिंतित हैं और हर मंच से इन संकटग्रस्त योद्धाओं से धैर्य और विवेक का आग्रह कर रहे हैं..विश्वस्त और प्रामाणिक सूत्र  बता रहे हैं कि 20 अप्रैल को लॉकडाउन में गृह मंत्रालय जो छूट देने वाला है उसमें नियमों का पालन करते हुए सभी प्रवासियों को उनके राज्यों द्वारा तैयार डेटा के हिसाब से देश के अलग-अलग राज्यों से उनके गृह प्रदेश की सीमाओं के अन्दर पहुंचाया जा सकता है।