सतपाल महाराज व कुछ संबंधित कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप, उत्तराखंड में संख्या पहुंची 907

कल उत्तराखंड की पूर्व ऊर्जा मंत्री अमृता रावत की एक निजी लैैब से कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसके बाद उनको एम्स ऋषिकेश में उपचार हेतु भेजा गया । उसके बाद उनके संपर्क में आये सभी परिवार जन खुद ही होम क्वॉरेंटाइन में चले गए थे। आज उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और 17 पारिवारिक सदस्यों व अन्य स्टाफ की रिपोर्ट भी निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव आने से शासन प्रशासन में हड़कंप मचा है। खबरों के अनुसार निजी लेब में कल उनका सैंपल लेकर जांच करवाई गयी थी जिसकी आज रिपोर्ट आयी, बताया गया कि इसमें सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव आये हैं । इसके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित परिवार के 5 सदस्य भी एम्स में भर्ती किए गए हैं। जहां इन सभी का कनफर्मेटरी टैस्ट अभी होना है। 

बताया जाता है कि सतपाल महाराज ने कल कैबिनेट की बैठक भी अटेंड की थी हालाँकि सभी मंत्री इसमें नहीं थे और मीटिंग में शोशल डिस्टेंशिग का पूरा ध्यान रखा गया। इसलिए जागरूकता की दृष्टि से संभवत मंत्रिमंडल के सदस्यों का भी होगा कोरोना टेस्ट। अब सरकार के तमाम मंत्री मुख्यमंत्री और अधिकारियों के भी कोरोना टेस्ट होंगे और और quarentine भी हो सकते है, अभी सरकारी रूप से इसकी घोषणा का इंतज़ार है।

नियमानुसार कोविड संक्रमण में किसी भी संक्रमित व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। फिर भी शोशल मीडिया में और लगभग सभी न्यूज साइटों पर महाराज और उनके पारिवारिक सदस्यों का नाम सार्वजनिक होने से सभी ने उनके स्वास्थ्य के लिए चिंता व्यक्त करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। हम भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भगवान बद्रीविशाल जी से प्रार्थना करते हैं।

इसके साथ ही, अब राज्य में सक्रिय रोगियों की संख्या 907 तक पहुँच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून में 25, हरिद्वार में 15, पौड़ी में छह, उत्तरकाशी में छह, और रुद्रप्रयाग में एक मामला सामने आया है। आज। राज्य में अभी भी 692 सक्रिय मामले हैं। अब तक सबसे ज्यादा मामले नैनीताल में 229 और देहरादून में 210 हैं।

अतिरिक्त सचिव युगल किशोर पंत ने कहा कि 102 मरीज बरामद हुए हैं और अपने घरों को लौट गए हैं। चार सरकारी प्रयोगशालाओं में अभी 6133 नमूनों की जांच चल रही है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।

सामुदायिक संक्रमण नहीं फैला है
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में फैले समुदाय के चरण में कोरोना संक्रमण अभी तक नहीं आया है। सभी सकारात्मक मामले आए हैं, उनका यात्रा इतिहास और संपर्क ट्रेसिंग जारी है। ज्यादातर मामले बाहरी प्रवासियों के संक्रमित होने के आ रहे हैं। संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।

मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले दिनों में और अधिक अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है। कहा कि धीरे-धीरे बाजार में ढील दी जा रही है, लेकिन लोगों को दुकानों में भीड़ जमा नहीं होने देनी है।