परंपरागत पहाड़ी वास्तुशैली में बनने वाले उत्तराखंड के पहले पर्यटक आवास गृह का सतपाल महाराज ने किया शिलान्यास

Satpal Maharaj laid the foundation stone of Uttarakhand’s first tourist accommodation in traditional hill architecture

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से अब उत्तराखंड में बनने वाले सरकारी पर्यटक आवास गृह की खूबी उत्तराखंड की परंपरागत भवन निर्माण शैली में बनाने की कवायद शुरू हो गई है

इसकी शुरुआत आज सतपुली में 4.43 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 40 बैड का पर्यटक आवास गृह और बहुउद्देशीय हॉल का आज शिलान्यास करके महाराज ने कर भी दी। परंपरागत पहाड़ी वास्तुशैली में बनने वाला यह उत्तराखंड का पहला पर्यटक आवास गृह होगा।

यह तिबारी, डंडयाली, मोरी सहित पहाड़ी स्थापत्य कला का नायाब उदाहरण होगा। इसके अलावा, नयार घाटी को एडवेंचर टूरिज़्म के मानचित्र पर लाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। औयहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में क्याकिंग, पैराग्लाइडिंग, एंगलिंग आदि एडवेंचर स्पोर्ट्स शुरू किए जा रहे हैं। इससे न केवल पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा अपितु स्थानीय लोगों को रोज़गार के सुअवसर भी प्राप्त होंगे।