सायरा बानो ज्योति मिश्रा और पुष्पा पासवान को नवरात्रि का उपहार

उत्तराखंड सरकार ने राज्य महिला आयोग में सुप्रीम कोर्ट में पहली बार तीन तलाक के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने वाली सायरा बानो, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष (प्रथम) निर्वाचित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संदर्भ में बधाई देते हुए कहा कि, जिस तरह उन्होंने दृढता के साथ लड़ाई लड़ी, मुझे विश्वास है कि वे इस पद पर रहकर भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उनके अलावा अल्मोड़ा के रानीखेत की श्रीमती ज्योति मिश्रा शाह जी को उपाध्यक्ष (द्वितीय) और चमोली के गोपेश्वर की श्रीमती पुष्पा पासवान जी को उपाध्यक्ष (तृतीय) बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने तीनों बहनों को बधाई और भकामनाएं दी।

     राज्य महिला आयोग में नामित होने के बाद बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है पुष्पा पासवान के राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष नामित होने के बाद बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने उनको सोशल मीडिया पर और संचार माध्यमों से बधाई दी है।