सोमवार को विद्यालयों की छुट्टी¡

  • सोमवार को विद्यालयों की छुट्टी

उतरकाशी के मोरी विकासखण्ड में बादल फटने से आराकोट,टिकोची सहित अनैक गांवों में भारी तबाही, 18 लोग लापता। 
       मौसम विभाग के अलर्ट के बाद चमोली जिले में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 19 अगस्त को छुट्टी का आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी ने 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी के आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं, कि स्कूलों के सभी प्रधानाध्यापक और अध्यापकों सहित सभी कर्मचारी विद्यालय समयानुसार अपने कार्यालयो में ही यथावत बने रहेगे। बतादें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों में अन्य जनपदों सहित जनपद चमोली में भी कहीं- कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

चमोली, पौड़ी, उधमसिंह नगर, टिहरी व उत्तरकाशी जनपदों में भी भारी बारिश की आशंका के चलते कल अवकाश की सूचना आ रही है ।


देहरादून जिले में सोमवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग की चेतावनी को देखते हुए डीएम सी रविशंकर ने 19/08/2019 दिन सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है।
देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बीते 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिले के त्यूनी इलाके में भारी बारिश की वजह से पूरा बाजार लैंड स्लाइड की जद में आ गया है। प्रशासन ने पूरा बाजार खाली कराने का आदेश जारी कर दिया है।
इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को दोबारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी को देखते हुए डीएम ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में सोमवार की छुट्टी की घोषणा कर दी है। 

सचिव आपदा श्री अमित नेगी ने उत्तरकाशी जनपद में तहसील मोरी के अन्तर्गत आराकोट और उसके आस पास के क्षेत्र में बारिश एवं आपदा से प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक प्रभावित गांव में राहत एवं बचाव टीम तैनात करने के भी निर्देश दिये हैं।
रविवार सायं राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र में सचिव श्री अमित नेगी ने उत्तरकाशी जनपद में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे राहत एवं बचाव कार्यो की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को युद्धस्तर पर राहत एवं सहायता प्रदान करने के साथ ही उनके लिए टैंट, गैस सिलेंडर, बर्तन, रसोईया आदि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने प्रभावितों के लिए खाद्य सामग्री, पेयजल, लाईफ सपोर्ट दवाईयाँ एवं अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों के लिए किसी भी प्रकार की संसाधनों की कमी न होने दी जाए।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव आपदा प्रबन्धन श्री एस0ए0मुरूगेशन, आईजी श्री संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी देहरादून श्री सी0 रविशंकर, अधिशासी निदेशक, आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र श्री पियूष रौतेला आदि उपस्थित थे।

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के अनुसार “आराकोट, उत्तरकाशी क्षेत्र से आ रहे आपदा के समाचार अत्यंत भयावह हैं। चमोली सहित राज्य के अनेक हिस्सों में अतिवृष्टि के कारण भारी नुकसान हुआ है। मैंने राज्य के मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह से दूरभाष पर चर्चा कर आपदा की जानकारी मांगी और उनसे कहा कि राज्य सरकार को केंद्र से जो भी आवश्यकता होगी तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।”