स्कूल का चेयरमैन करता था बच्चियों का शारीरिक शोषण

देश में अपनी अलग पहचान रखने वाले शहर देहरादून को एजुकेशन हब कहा जाता है। यहां पर देश-विदेश के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं लेकिन देहरादून के नेहरू ग्राम में स्थित दी इंडियन एकेडमी स्कूल में कुछ मासूमों की जिंदगी पर ही यहां का मैनेजमेंट ग्रहण लगा रहा था। देहरादून के एक नामी स्कूल में मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण का चैंकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूल का चेयरमैन ही शर्मनाक काम को अंजाम दे रहा था। इनाडु इंडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, यहां पढ़ने वाली छोटी-छोटी बच्चियों का शारीरिक शोषण कोई और नहीं बल्कि स्कूल प्रबंधक ही कर रहा था। जब एक छात्रा ने आवाज उठाई तब जाकर यह मामला प्रकाश में आया। बताया जा रहा है कि दी इंडियन एकेडमी नाम से स्कूल चलाने वाले सुरेंद्र खंडूरी पिछले लंबे समय से यहां पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे।

छात्राओं ने बताया कि सुरेंद्र खंडूरी खाली समय में क्लास की बच्चियों को अपने ऑफिस में बुलाकर उनके साथ शारीरिक शोषण करते थे। जब एक बच्ची ने इस हरकत का विरोध किया तब जाकर यह पूरा मामला प्रकाश में आया। बाद में एक-एक कर जब कई छात्राओं ने सुरेंद्र खंडूरी के कारनामों की पोल खोली तो इलाके में हड़कंप मच गया।

सभी अभिभावक स्कूल पहुंचे और देखते ही देखते स्कूल में जमावड़ा लग गया। बताया जा रहा है कि यह आरोपी पिछले लंबे समय से छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता था। खुद छात्राओं ने ही इस शख्स की गंदी हरकतों की पोल खोली है। छात्राएं अपने परिवार से लंबे समय से यह बातें छुपा रही थीं। लिहाजा जैसे इस मामले का खुलासा हुआ वैसे ही परिवार के लोग भी सकते में थे। परिजनों का कहना है कि यहां वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए भेज रहे थे लेकिन जिस तरह की बातें स्कूल से आई हैं वह हैरान करने वाली है। अब अभिभावक स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हंगामा बढ़ा तो स्कूल प्रबंधन को भी सामने आना पड़ा। दी इंडियन एकेडमी की प्रिंसिपल नीलम शर्मा की मानें तो उनके संज्ञान में यह पूरा मामला तब आया जब परिवार के लोगों ने स्कूल में हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने फौरन आरोपी को स्कूल से निलंबित कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि यह हरकत किसी और ने नहीं बल्कि स्कूल मालिक के ही भाई ने की है।

इस पूरे मामले पर अब पुलिस ने पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित छात्राओं के परिवारों ने अलग से तहरीर दी है जबकि सामूहिक अभिभावकों संघ ने भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग करते हुए शिकायत दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है लिहाजा जांच करके इस पूरे मामले पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।