चमाेली में ग्राम समृद्धि व स्वच्छता पखवाड़ा

स्कूलों में होंगे ग्राम समृद्धि व स्वस्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम  चमोली (सू. वि.) ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा देश भर में आगामी 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडा मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पखवाडे को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। इसके लिये उन्होंने पंचायती राज, ग्राम विकास, स्वजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि उद्यान, बाल विकास, खेल, डेरी विकास, मत्स्य, वन, सहकारिता, उद्योग, पेयजल, सिंचाई, विद्युुत, उरेडा, राजस्व, आदि विभागों के अधिकारियों को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि वे इस पखवाडे में आयोजित कार्यक्रमों के सम्पादन के लिये न्याय पंचायतध्ग्राम पंचायत स्तर पर एक विभागीय नोडल अधिकारी नामित करने को कहा है, जो पखवाडे के दौरान विभाग को दिये गये दायित्वों का निर्वहन ससमय करेगें।  जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाडे के आयोजन में सभी ग्राम पंचायतों में खुली बैठकें आयोजित की जायेंगी तथा इन बैठकों में सभी ग्रामीणों को आमंत्रित कर जागरूक किया जाय। उन्होंने बताया शासन के निर्देशानुसार पखवाडे को दो भागों में वर्गीकृत किया गया है, सभी ग्राम पंचायतों एवं मिशन अंत्योदय के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने सभी ग्राम वासियों को 02 अक्टूबर की खुली बैठकों एवं पखवाडे में भाग लेने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी अधिकारियों को दिये तथा प्रभात फेरी एवं राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी के चित्र पर मल्यापर्ण कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा। उन्होंने बताया कि 01 अक्टूबर को स्कूलों के बच्चों, आंगनवाडी, स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीणों की भागीदारी से ग्राम पंचायत में स्वच्छता श्रमदान दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने 05 अक्टूबर को ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य, वनज, पोषण दिवस का आयोजन भी किया जायेगा। इसके साथ ही गांव में स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी, आशा, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से बच्चों, महिलाओं, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण एवं दवा व पुष्टाहार वितरण कराने को कहा।

गावं में लोगों को हैण्ड वाश एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि मिशन अंत्योदय में चयनित ग्राम पंचायत को वर्ष 2019 तक गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत (पीएफजीपी) बनाये जाने हेतु किये जाने वाली गतिविधियों पर विस्तृत रूप से चर्चा भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे।  उन्होंने बताया कि पखवाडे को उत्सव का रूप देने एवं रोचक बनाये जाने तथा आम-जन की सहभागिता बढ़ाये जाने हेतु सांस्कृतिक दलो, स्कूली बच्चों, मंगद दलो आदि के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जायेंगी।