सुरक्षाबलों ने जहूर ठोकर समेत 3 आतंकियों और 8 देशद्रोहियों को भेजा जहन्नुम

आज सुबह चले सर्च अभियान में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली । एनकाउंटर में हिज्बुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड कमांडर जहूर ठोकर को मार गिराया गया है.

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब की हत्या में जहूर का नाम सामने आया था। ऐसे में इसे सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया.

शनिवार सुबह पुलवामा जिले के खारपुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया. आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया और आतंकियों को घेर लिया। घंटों चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर ठोकर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया. जानकार इसे मोदी इफैक्ट मान रहे हैं।