अफगानिस्तान में 225 इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का आत्म समर्पण इनमें 13 भारतीय मूल के केरल प्रांत से

आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) के 225 से अधिक सदस्यों को अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में अफगानिस्तान सशस्त्र बलों द्वारा जब धर दबोचा गया, तो ISIS के आतंकवादियों ने अफगान सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जा रहा है कि अफगान सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण करने वाले लोगों में भारतीय मूल के परिवारों के 24 सदस्य हैं, जिनमें कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।अफगान सुरक्षा बलों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों का यह परिवार भारत के केरल राज्य का है। उन्होंने पूर्वी नंगरहार प्रांत में आत्मसमर्पण किया जब अफगान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया।

इससे पहले 16 नवंबर को, आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुल 241 सदस्यों ने अफगानिस्तान की सरकार को नंगरहार प्रांत में आत्मसमर्पण कर दिया था। अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों के एक बयान में कहा गया है कि पिछले तीन दिनों में आईएसआईएस के कुल 241 सदस्यों ने अचिन और मोहम्मद डेरा जिलों में आत्मसमर्पण किया है।(साभार – इंडियन डिफेंस न्यूज का अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद)  

इधर भारत में भी कल असम के एक स्थानीय मेले को दहलाने की साजिश में तीन आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं आईएसआईएस मॉडल से प्रभावित बताए गए हैं इनके पास से  भारी मात्रा में खतरनाक विस्फोटक बरामद हुए हैं, एक मजहब विशेष से तााल्लु रखने वाले इन तीनों आतंकवादियों के लिंक भारत के अनेक शहरों में बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि असम विस्फोट के बाद दिल्ली को दहलाने की तैयारी में थे लेकिन सुरक्षा एजेंसियों व पुलिस बलों की तत्परता और चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते इन तीनों को समय रहते धर दबोचा गया