शोशल मीडिया पर मसूरी में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को विद्रुप किए जाने की खबर से सनसनी

शोशल मीडिया पर एक सूचना देख कर मन व्यथित हो गया। लिखा है “मसूरी में कुछ शरारती तत्वों द्वारा पं०दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा को खंडित कर अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय दिया । जिसने भी इस निंदनीय‌ कार्या किया उन्हें‌ कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए”। खबर वायरल होने के बाद मसूरी प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गये हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के काार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया और प्रशासन से पूछा कि ऐसे कुत्सित कृत्य किस उद्देश्य से किया गया और ऐसा करने वाले व्यक्तियों को सजा कब मिलेगी?