शहीद सूरज सिंह तोपाल को अंतिम विदाई, मुख्यमंत्री भी पंहुचे

हरीश मैखुरी

चमोली – शहीद सूरज सिंह तोपाल को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज कर्णप्रयाग पंहुच कर खुद कंधा दिया।  कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए कर्णप्रयाग ब्लॉक के फलोटा गांव का वीर सपूत 50 आरआर के 25 वर्षीय जवान सूरज  सिंह तोपवाल शहीद हो गया था। उनका  पार्थिव शरीर देर शाम जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई जहाज से पहुंचा , एयरपोर्ट पर सलामी के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव कर्णप्रयाग फलोटा लाया गया  । अपने लाल के पार्थिव शरीर को देख परिजनों के विलाप से कोहराम मच गया, और पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई । आज सैन्य सम्मान के साथ कर्णप्रयाग में अलकनंदा और पिंडर नदी के संगम पर अंतिम संस्कार किया गया।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शहीद सूरज को श्रद्धांजलि देने कर्णप्रयाग पहुँचे, इस अवसर पर जिले भर के जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में स्थानीय लोग स्वर्गीय शहीद सूरत सिंह तोपाल को श्रद्धांजलि देने और उनके अंतिम संस्कार के लिए उनके परंपरागत घाट पर पहुंचे। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा।  शहीद सूरज  सिंह तोपाल के फौजी पिता ने इस अवसर कहा कि “मेरे बेटे ने सीने पर गोली खाकर देश और परिवार का मान बढाया। अब आतंकवादियों का जितनी जल्दी सफाया हो उतना ही  देश के लिए अच्छा है। यही उनकी अपेक्षा  है”  Breakinguttarakhand.com न्यूज चैनल की ओर से भी शहीद तोपाल को भावभीनी  श्रद्धांजलि।

हमारा  प्रधानमंत्री श्री मोदी जी से अनुरोध है कि कुत्तों को मारने में हमारे अमूल्य जवान शेर शहीद हो रहे हैं इसलिए आतंकवादी जहां भी हो उसे गिरफ्तार करने की वजाय सीधा उनका सफाया किया जाए, यही हमारे शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है।