झुंड से बिछड़ने के ३ साल बाद जंगलों मे भटकती मिली भेड़, ३५ किलो उन निकाल कर बचाई जान

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों से अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक भेड़ के शरीर से 35 किलो के करीब ऊन निकाला गया है. ऊन निकालने से पहले यह भेड़ एक ऊन का गोला बन चुकी थी. (Photo: Edgar’s Mission Farm Sanctuary)बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बराक नाम की यह भेड़ ऑस्‍ट्रेलिया के जंगलों में इधर-उधर भटक रही थी. जब लोगों ने उसे देखा तो वह बिल्कुल ऊन के गोले जैसी दिख थी. इस भेड़ को पकड़कर जब उसके रोएं काटे गए तो करीब 35 किलोग्राम ऊन निकला. (Phots: Getty)

दरअसल, यह भेड़ लोगों के एक समूह को विक्टोरियन स्टेट फॉरेस्ट में भटकती हुई मिली, इस भेड़ का रेस्क्यू कर एनिमल रेस्क्यू सेंटर पर लाया गया। इसी सेंटर पर भेड़ के शरीर से ऊन को अलग किया गया. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें ऊन के हटने के बाद वह काफी अलग लग रही है(सभार)