लाॅकडाउन में भी एंबुलेंस से स्मैक तस्करी, पुलिस ने चार को धर दबोचा

(29-03-2020) अपराधियों के कारनामे और दुस्साहस कितना भी बड़ा हो पुलिस यदि मुस्तैद है तो अपराधियों के बचने की संभावना कम ही रहती है, ऐसा ही पेचीदा मामला पुलिस ने पकड़ा। लॉकडाउन के दौरान वाहनों की आवाजाही बंद होने पर स्मैक तस्करों ने नया हथकंडा अपनाया, रुद्रपुर में एंबुलेंस में स्मैक की तस्करी का मामला सामने आया है। रुद्रपुर में युवक एंबुलेंस में स्मैक रखकर बेचने जा रहे थे। पुलिस ने चेकिंग में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
 पकड़े गए युवकों ने बताया कि उसमें से तीन भवाली और एक हल्द्वानी का रहने वाला है। वे लोग मरीज को ले जाने के बहाने तस्करी कर रहे थे। उनमें से एक युवक मरीज, दूसरा डॉक्टर तो बाकी दो चालक -परिचालक बने थे।

ये तस्कर मुखबिर की सूचना पर धरे गए, पकड़े गए युवक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस में किच्छा के दरउ इलाके से स्मैक लेकर रुद्रपुर आ रहे थे। युवकों के पास से 25.10 ग्राम स्मैक मिली है। जिसकी कीमत ढाई लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुकेश कुमार निवासी ग्राम गोसरियाखाल भवाली, इमरान अली उर्फ़ सोनू निवासी मोहल्ला काठगोदाम भवाली, शुभम कुमार उर्फ लक्की निवासी मेहरागांव निकट ग्राफिक एरा भवाली व शिव कुमार उर्फ बबलू निवासी नीलांचल कालोनी धान मिल हल्द्वानी को गिरफ्तार किया।कोरोना जैसी महामारी और जगह-जगह सख्त पुलिस चेकिंग के बावजूद इन शातिर बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं सोचो सामान्य दिनों में यह किस तरह का अपराध कर सकते हैं। मुखबिर की तत्परता और सूचना पर पुलिस ने समय रहते धर दबोचे ।ऐसे बदमाशों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत भी कार्यवाही की जाय तो कम है। (साभार सौजन्य – जनतक)