बर्फबारी ने बदले मौसम के समीकरण

हरीश मैखुरी 

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट बदल दी , यहां खासी वर्फ वारी होने लगी है। बद्रीनाथ, केदारनाथ जोशीमठ, औली, हेमकुंड साहिब और मदमहेश्मेंवर में अच्छी  बर्फबारी होने से ठंडक बढ़ गई है, बद्रीनाथ में तो बर्फबारी के चलते दर्शन के लिये आये श्रद्धालुओं ने गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं, यहां श्रद्धालुओं में बर्फ पड़ने से काफी खुशी है। लेकिन बद्रीनाथ धाम में सुबह से ही बर्फ बारी शुरू हो गई जो दिन भर जारी रही बर्फ बारी के कारण कंचनजंगा ग्लेशियर से नीचे बहुत से वाहन फंसे हुए थे,जिनमें कई महिलाएं पुरुष बच्चे और बुजुर्ग श्रद्धालु थे। कोतवाली बद्रीनाथ निरीक्षक अनिल जोशी और उप निरीक्षक शशिभूषण जोशी के नेतृत्व में पुलिस, होमगार्ड और एस डी आर एफ जवानों के द्वारा बुजुर्ग श्रद्धालुओं को अपनी पीठ पर बैठाकर एवं अन्य 200 श्रद्धालुओं के हाथ पकड़कर सहारा देते हुए तीन किमी बद्रीनाथ पंहुचाया। दूसरी ओर हिमक्रिडा स्थल औली में बर्फबारी होने से पर्यटकों में काफ़ी उत्साह है, यहां दो फीट बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने 4 और 5 को पहाड़ी इलाकों मैं बर्फबारी की भविष्यवाणी की थी, जो सही साबित हुई। उत्तराखंड के उतरकाशी पिथौरागढ़ आदि हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है इसलिए यात्रा के दौरान जरूरी ऐतिहात बरतने की जरूरत है यहां ठंड बढ़ने के कारण कपड़े जरूरी हैं।