तो अब गुलामी हमारे रक्त में घर कर गई है?

हरीश मैखुरी

गुलामी का भी नशा अजीब होता है। हिन्दुस्तान में हम सातवीं शताब्दी के बाद से राजशाही के गुलाम रहे। 16 वीं के बाद अंग्रेजों के गुलाम रहे। वे ही अब नेता पूतों के रूप में उभर गये  हैं । यही कारण है कि पारिवारिक गुलामी भी हमने स्वीकार की हुई है, एक परिवार की गुलामी सत्तर साल से कर रहे है, इसके लिए तो हम पप्पू को भी पीएम बना डालेंगे। मुलायम कुनबा या लालू खानदान के भी हम गुलाम रहने को अभिशप्त हैं। जमींदारों की गुलामी तो कोई कानून भी नहीं छुड़ा सकता ये हमारा खानदानी हक है। गुलामी की इसी कमजोर नब्ज़ पर लाल झंडे वालों की भी नजर है वे 18 शदी के पिट चुके इंकलाबी फार्मूले पर आजादी के सपने बेचते हैं और गुलाम उसे भी सर आखों रखते हैं। अब जिहादी भी गन फार्मूला आजमा रहे हैं और सिरफिरे गुलाम उसे भी मृत्यु प्रसाद के रूप में अपना लेते हैं। संभवतया इसीलिए हम अपनी सूखती हुई जड़ नहीं नहीं देख पा रहे हैं

Harish makhuri

Even intoxication of slavery is strange. In India, we were slaves of monarchy since the seventh century. After the 16th, there were slaves of the British. The same thing is now emerging as the leader of the vessel. This is the reason that we have accepted family slavery, slavery of a family for seventy years, for this, we will make Pappu a PM too. Even Mulayam Kunba or Lalu family, we are cursed to be slaves. The slavery of the landlords can not be saved by any law, it is our rightful title. The red flag is also seen on the weak pulse of slavery, they sell dreams of independence on the 186-Inkelabi Inklabi formula, and the slave also keeps the eyes open. Now Jihadis are also trying to get gun formula and they also take him as a death offering. Probably this is why we are not able to see our dried roots