चमोली में मुख्य विकास अधिकारी ने चलाया विशेष सफाई अभियान

चमोली में मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में गुरूवार को विकास भवन एवं इसके आसपास स्थित कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। साफ-सफाई के लिए प्रातः 7ः30 बजे मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन परिसर में एकत्रित अधिकारीध्कर्मचारियों की 6 टोलियाॅ बनाकर जिला उद्यान कार्यालय गोपेश्वर से पेट्रोल पम्प, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकास भवन की पार्किंग, विकास भवन ब्लाक-ए तथा बी के परिसर, गैस कार्यालय, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, ए0डी0बी0 कार्यालय तथा आपदा प्रबन्धन कार्यालय तक के मार्ग एवं आस-पास बृहद स्वच्छता अभियान चलाकर झाडियां एवं फैली गन्दगी को साफ किया गया। इस सफाई अभियान के लिए नगर पालिका परिषद की आरे से झाड़ू ,बेल्चा आदि सामग्री उपलब्ध करायी गयी। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर सफाई टोलियों द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र में फैले कूड़ा-करकट को एकत्रित किया गया तथा दीवारों पर उगी घास एवं झााडियां काटी गई। सफाई के दौरान एकत्रित कूडे को नगर पालिका द्वारा निस्तारण किया गया तथा विकास भवन की गैलरी एवं पानी जमा होने वाले स्थानोें पर कीटनाशक का छिड़काव भी किया गया। यह सफाई अभियान सुबह 9.00 बजे तक चलाया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री गोस्वामी ने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सफाई अभियान चलाये जायंेंगे। उन्होंने अधिकारियोंध्कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने को कहा है तथा शहर को स्वच्छ रखने के लिए नियमित साफ-सफाई करने पर जोर दिया। कहा कि बेहतर कल के लिये सभी को स्वच्छता एवं पर्यावरण की रक्षा करनी होगी।