बाहर फंसे उत्तराखंडियों के लिए स्पेशल चलेंगी ट्रेन, राज्य में निजी डाक्टरों को भी क्लीनिक खोलने के निर्देश

उत्तराखण्ड से बाहर फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से विभिन्न मार्गो पर 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। इनमें दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हल्द्वानी, चंडीगढ़ से देहरादून, लखनऊ से देहरादून, लखनऊ से हल्द्वानी, जयपुर से देहरादून, जयपुर से हल्द्वानी, मुम्बई से देहरादून, मुम्बई से हल्द्वानी, भोपाल से देहरादून, बैंगलोर से देहरादून और अहमदाबाद से देहरादून के लिए अनुरोध किया गया है। राज्य से बाहर फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस राज्य में लाये जाने के संबंध में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से बात कर यह अनुरोध किया है

इधर अपने उतराखंड में भी 4 मई से सभी ग्रीन ज़ोन पूरी तरह से खुल सकते हैं। लेकिन लोगों को शोशल डिस्टेंशिग और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। 

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी ने रेल मंत्री से कहा कि उत्तराखंड के हजारों प्रवासी कोविड-19 के कारण देश के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। वे अपने घर उत्तराखंड आना चाहते हैं। भारत सरकार ने देशभर में एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए नॉन स्टॉप ट्रेन के संचालन हेतु विचार किया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी का इस निर्णय के लिए धन्यवाद करता हूँ।
जब मैंने आज माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से मुंबई, पुणे, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर और गुजरात के विभिन्न शहरों में फंसे उत्तराखंडियो की सकुशल वापसी हेतु विशेष रेल चलाने का अनुरोध किया। तो उन्होंने आश्वस्त किया है कि प्राथमिकता के आधार पर वे उत्तराखंड की चिंता करेंगे।

https://t.co/IQNA0xVhNK
उत्तराखंड से बाहर फंसे यहां के लोग इस पर ऑनलाईन फार्म जमा करें।

इधर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी प्राइवेट चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि वह अपनी ओ.पी.डी प्रारंभ करें जिससे आमजन को सुविधा हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिनों उनकी आई.एम.ए के पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता के अनुसार ओपीडी प्रारंभ करने की स्वीकृति हुई थी। परंतु उसके पश्चात भी कुछ चिकित्सकों द्वारा अभी तक अपनी ओपीडी को प्रारंभ नहीं किया गया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा सभी चिकित्सकों से विनम्र अनुरोध है कृपया आप सभी सहयोग करें और इस आपातकाल में आपका यह नैतिक दायित्व भी है और आवश्यकता के साथ ही जरूरत भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी जनसेवक हैं जनता के स्वास्थ्य की रक्षा करना यह आपका परम धर्म भी है। अतः आप सभी ओपीडी प्रारंभ करें और जिन लोगों को आप की आवश्यकता है उनका आप इलाज करें।