स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी दंग रह गए, जब गुफा में रहने वाले 83 वर्षीय स्वामी शंकर दास ने राममंदिर निर्माण के लिए ढा़ई ईकरोड़ की समर्पण निधि दी

ऋषिकेश के स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के कर्मचारी उस समय हैरान रह गए जब 60 साल से गुफा में रहने वाला 83 वर्षीय एक संत #स्वामी_शंकर_दास एक करोड़ का चेक लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषिकेश के जिला संघचालक सुदामा जी के पास गए और उन्होंने बताया कि ये एक करोड़ रुपए मैं भगवान श्री राम के मंदिर के लिए दान देने आया हूँ।

जब बैंक कर्मचारियों ने उनका अकाउंट चेक किया तो इस बात की पुष्टि हो गई कि उनका चेक सही है। बैंक वाले ये देखकर चौक गए कि इनके अकाउंट में #ढाई_करोड़ रुपए थे।

83 साल के स्‍वामी शंकर दास को लोग फक्कड़ बाबा के नाम से जानते हैं. फक्कड़ बाबा टाट वाले बाबा के शिष्य हैं और उन्होंने अपना पूरा जीवन गुफाओं में बिताया है. वे 60 साल से दान-दक्षिणा से ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी तक भक्तों ने टाट वाले बाबा को जितना भी दान दिया, उसे फक्कड़ बाब जमा करते रहे और अब तक सारी धनराशि राम मंदिर के लिए दान दे दी।(साभार लक्षमण सिंह रावत) 


🚩💟🏹#जय__श्री__राम🏹💟🚩