बचकर रहें, सेक्सटॉर्शन के शिकार न हो जाएं आप*

*बचकर रहें, सेक्सटॉर्शन के शिकार न हो जाएं आप*

*क्या है सेक्सटॉर्शन:-*

डिजिटल वर्ल्ड में कई काम आसान हो गए हैं तो थोड़ी सी लालच या लापरवाही से कई तरह की दुश्वारियां भी पैदा हो रही हैं। साइबर वर्ल्ड ऐसे दास्तानों से भरा पड़ा है जिनमें लोग खुद पर नियंत्रण खोते ही बड़ी समस्याओं में फंस जा रहे हैं। वर्तमान समय में साइबर क्रिमिनिल्स चूना लगाने के लिए जिन तरकीबों का इस्तेमाल करते हैं, उनमें एक बेहद सामान्य और सबसे ज्यादा प्रयुक्त तरीका है- *सेक्सटॉर्शन* । यानी, हवस की भूख मिटाने का लालच दो और फिर अपने जाल में फांसकर पैसे ऐंठते रहो।

*जानें कैसे इस फ्रॉड को अंजान देते हैं साइबर अपराधी:-*

साइबर अपराधी अपना शिकार सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर ढूंढते हैं। जहाँ अलग-अलग तरह के फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और जब कोई रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेता तो उससे बातचीत शुरू कर उसे अपनी बातों में फंसा कर WhatsApp नम्बर मांग कर या मैसेंजर के जरिये वीडियो कॉल करते है। यह अपराधी लोगों को अश्लील वीडियो दिखाते हैं और देख रहे व्यक्ति का वीडियो दूसरे फोन से बनाकर या सक्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। जिसके बाद सम्बन्धित व्यक्ति से विडियो डिलीट करने के बदले पैसों की मांग की जाती है। काफी लोग इज्जत को बचाने के डर से पैसे दे भी देते हैं और इस फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।

*सेक्सटॉर्शन से बचने हेतु क्या करें:-*

1.किसी अनजान व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर न जुड़ें।
2. सोशल मीडिया पर प्रोफाइल को लॉक कर के रखें।
3. फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले, भेजने वाले की प्रोफ़ाइल को अच्छी तरह जांच लें।
4. किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आने पर रिसीव न करें।

अगर आप उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हैं तो सेक्सटॉर्शन में फंसने से खुद को बचा पाएंगे।

*ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग या ठगी का शिकार होने पर क्या करें:-*

1. 155260 पर साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराएं।
2. लोकल पुलिस की मदद भी ले सकते हैं।
3. अनजान नंबर को रिपोर्ट करें और ब्लॉक करना न भूलें।
4. फ्रॉड नंबर से जुड़ी जानकारी के स्क्रीनशॉट लेकर रख लें।

*जनपद चमोली पुलिस का सभी से निवेदन जानकार बनें एवं सुरक्षित रहें।*

*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
WhatsApp 9458322120,

*WhatsApp SAFETY TIPS !!!*

1. अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये संदेशों से प्राप्त फाइलों को कभी भी डाउनलोड न करें एवं अन्जान लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें ।
2. व्हाट्सप के माध्यम से कभी भी निजी जानकारी जैसे – बैंक खाता विवरण, पिन या पासवर्ड आदि साझा करने से बचें।
3. ऑटोमेटिक डाउनलोड बंद रखें। *(Setting -> Strorage and data -> Media Auto-download(No media)*
4. Cloud बैंक्अप बंद रखें, आपका डाटा चौरी हो सकता है ।
5. व्हाट्सप पर अपनी प्रोफाइल चित्र तक पहुँच को केवल अपने संपर्को के लिए ही सीमित करें। *(Setting -> Account -> Privacy -> Profile photo(My Contacts))*
6. व्हाट्सप वेब को प्रभावी ढंग से बंद करें, सभी कम्प्यूटरों से लॉग आउट करें।
7. जब आप ओपन वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट हो, तो व्हाट्सप का उपयोग करने से बचें ।
8. अपने फोन में हमेशा एन्टीवायरस इंस्टाल रखें ।
9. यदि आपको अज्ञात नबंर से कोई अश्लील सर्देश / अश्लील सामग्री भेज रहा है , तो आप सेंटिग ऑप्शन में जाकर उस नंबर को रिपोर्ट कर सकते हैं ।
10. कभी भी अज्ञात नंबरों से प्राप्त संदिग्ध संदेशों का जबाव न दें।
11. Two Factor Authentication हमेशा ON रखें। *(Setting -> Account -> Two-step verification ->Enable)

*जानकार बनें एवं सुरक्षित रहें।*
*जनपद चमोली पुलिस*