नाली में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप

सौजन्य – सुरेन्द्र खोलिया

नैनीताल के स्टॉफ हाउस में हनुमानमन्दिर के पास आज एक नाले में नवजात शिशु के मिलने से हड़कंप मच गया।बरामद हुई नवजात नग्न अवस्था मे नैनीताल की कड़कड़ाती ठंड में आज सुबह करीब 6.49 मिनट में रास्ते से गुजरते राशिद अली,शांति देवी,रमेश चंद्र को मिला।

इन तीनों ने बच्चे की रोने की आवाज़ सुनते ही तुरंत नाले से बच्ची को बाहर निकाल कर नैनीताल के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, नवजात बच्ची को सुबह तड़के ही पैदा हुआ बताया जा रहा है, जिसे जन्म के तुरंत बाद ही नाले में आज सुबह ही फेंक दिया , नवजात बच्चे की गर्भनाल भी उसके पेट पर मौजूद है,बच्ची का पूरा शरीर नीला पड़ चुका है,और शरीर मे कई जगह चोट के निशान भी पड़े हुए हैं।

फिलहाल बीडी पांडेय अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है और ऑक्सिजन भी लगाई गई है।चाईल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर खर्कवाल के अनुसार नवजात शिशु प्री मेच्योर है गैसपिंग अवस्था मे बच्ची को अस्पताल लाया गया था, काफी देर ठंड में नग्न अवस्था मे नाले के अंदर पड़े रहने की वजह से बच्ची को हाइपोथर्मिया की शिकायत हो गयी है जिस वजह से बच्ची की सांस नली में रुकावट आ रही है,बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है,इसीलिए अभी अस्पताल में उसका इलाज जारी रहेगा।

पर्यटन नगरी  नैनीताल को  शर्मसार करने वाली और ममतामई माता के दर्जे को कलंकित करने वाली ऐसी घटना के लिए नैनीताल में पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी जिला सत्र के समीप एक नवजात को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था लेकिन उस बच्चे का रेस्क्यू नहीं हो पाया था। नैनीताल में आज असंवेदनशीलता को दर्शाता ये मामला हृदय को झकझोर देने वाला है।