अचानक दौड़ती ट्रेन के इंजन पर चढ़ा युवक, देखकर उड़ गए सबके होश

 

खंडवा में मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट के इंजन पर एक युवक चढ़ गया। सुबह ८.३० बजे घंटेभर तक यहां युवक को उतारने के लिए रेलवे और लोगों को मशक्कत करना पड़ी। युवक २० साल का था, कहां से आया कैसे इंजन के उपर पहुंचा किसी को नहीं पता। ट्रेन डोंगरगांव में क्रॉसिंग के लिए रूकी तो लोगों की नजर पड़ी तो होश उड़ गए।

डोंगरगांव में हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट घंटेभर तक खड़ी रही। क्योंकि बुरहानपुर से चलने के बाद खंडवा से २५ किमी पहले डोंगरगांव में क्रॉसिंग के लिए ट्रेन रूकी। यहां अचानक पहले से या बाद में एक युवक डीजल इंजन के उपर खड ़ाकर होकर हाईप्रोफाइल ड्रामा करने लगा। जोर-जोर से चिल्लाने लगा और बिजली तारों को छूने की कोशिश करने लगा। इस बीच इंजन के ड्राइवर और स्टेशन मास्टर सहित रेलवे के २० से अधिक अफसर-कर्मी मौके पर पहुंचे।

युवक मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। ये पूरा वाक्या वीडियो में कैद हुआ है। लेकिन घंटेभर तक रेलवे अफसर-कर्मियों की सांसे अटकी रही। इससे ट्रेन भी आधा घंटा से ज्यादा लेट हुई। हादसे की जानकारी तत्काल भुसावल रेल मंडल को दी गई। तत्काल वहां से डोंगरगांव रूट की बिजली लाइनों को बंद कराया गया। इसके बाद युवक को उतारने की मशक्कत शुरू हुई। वाक्या सुबह ८ बजे का है।