उत्तराखण्ड में कुख्यात गैंग की धमक मित्र पुलिस के लिए अच्छी खबर नहीं

*_भाड़े के हत्यारे हत्या करने के इरादे से आए थे हरिद्वार_*
?? *_पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंग का सदस्य हैं भाड़े का शूटर_*
_____________
*_हरिद्वार समाचार_*
बीते दिन चेकिंग के दौरान गाड़ी से हथियार सहित पकड़े गए युवक ने मीडिया के समक्ष बेबाक अंदाज में यह बात कबूली हैं कि उन्हें हरिद्वार में उन्हें किसी की हत्या करनी थी। जिसकी सुपारी उन्हें दी गई थी। भाड़े के शूटर के बयान के बाद यह बात तो साफ हो गई हैं कि शार्प शूटरों का मकसद किसी घटना को अंजाम देने का था। हलांकिं पुलिस सतर्कता के चलते भाडे़ के हत्यारों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देना असफल हो गया हैं।_ _गौरतलब हैं कि बीते दिन सिंहद्वार के समीप वाहनों की चेंकिग के दौरान यातायात पुलिस कर्मी ने रूड़की की तरफ से आ रही ग्रे रंग की कार को रूकने के लिए इशारा किया मगर ड्राईवर ने कार रोकने के स्थान पर कार की गति तेज कर दी। मौके पर खड़े संबंधित थाना क्षेत्र के सिपाही व यातायात पुलिस कर्मी ने वाहन का पीछा कर वाहन चालक कपिल शर्मा निवासी मुजफ्फरनगर व नितिन उर्फ आजाद निवासी मेरठ को मय अवैध असलहा के धर दबोचा था। जबकि 2 युवक भागने में सफल रहे। पकड़े गए युवक नितिन ने बताया कि वह सुरेन्द्र गुप्ता नाम के व्यक्ति की हत्या करने आया था। मगर पुलिस नितिन की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती। क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण हैं दो फरार यवकों में से एक सोनू राठी जिसने नितिन को इस काम के लिए हायर किया था और सोनू को ही मालूम हैं कि किस से रोड़वेज पर मिलना था और किसे मारना था। सोनू राठी के पकड़ मे आने के बाद किसकी सुपारी दी गई थी ? किसने दी थी? क्यों दी थी ? इन सब सवालों का जबाब पुलिसिया जांच में आगे मिल पाएगा। एस.पी. सिटी ममता बोहरा ने कनखल थाने में पत्रकार वार्ता में बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से दो देशी तमंचे , एक मेगजीन भरी पिस्टल के साथ आधा दर्जन जिंदा कारतूस , एक खाली खोखा कारतूस बरामद किया हैं। उन्होंने कहा कि दो युवक सोनू व राहुल फरार हैं और फरार युवकों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत हैं। बताया जा रहा हैं कि पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों गाड़ी में बैठे संदिग्ध युवकों ने फायर भी किया था जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे थे ।_
_सूत्रों कि मानें तो पकड़ा गया नितिन उर्फ आजाद जिस सुंदर भाटी गैंग का सदस्य होने की बात कह रहा उस सुंदर भाटी गैंग का गौतमबुद्ध नगर सहित यूपी के कई जिलों में आंतक हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के लिए सुपारी लेकर हत्या करते हैं। ऐसा नहीं हैं कि यह पहला मामला हैं जो पकड़ में आया हो कुख्यात सुंदर भाटी गैंग पर हत्या,हत्या के प्रयास,लूट, रंगदारी, अवैध वसूली, गुंडा एक्ट, व गैगस्टर जैसे तीन दर्जन से अधिक मुकदमें यूपी के अलग अलग थानों में दर्ज हैं।_
_बरहाल उत्तराखण्ड में सुंदरभाटी गैंग की धमक मित्र पुलिस के लिए अच्छी खबर नहीं हैं क्यूंकि पहले से ही उत्तराखण्ड पुलिस के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व सुनील राठी गैंग ने ही कहीं अधिक सिरदर्द बढ़ाया हुआ हैं।