उत्तराखंड में अब शिक्षक भी नजर आएंगे स्कूल यूनिफार्म में

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों के साथ टीचर भी स्कूल यूनिफार्म में नजर आएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ड्रेस कोड तय कर दिया है। शिक्षकों के साथ-साथ अधिकारी और कर्मचारियों के भी ड्रेस कोड लागू हुआ है। विभाग ने शिक्षकों के लिए डार्क स्काई ब्लू कमीज और स्टील ग्रे पेंट निर्धारित की है। वहीं महिला शिक्षकों को स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहननी होगी। एक अगस्त से सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर यह नियम लागू होगा। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी, प्रधानाचार्य, शिक्षक और कर्मचारी आसमानी रंग की शर्ट और गहरे स्टील ग्रे रंग की पेंट पहनेंगे, जबकि महिला शिक्षक-अधिकारी आसमानी रंग की साड़ी या इसी रंग का सूट पहन सकेंगी। शुक्रवार को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने ड्रेस कोड निर्धारण संबंधी आदेश जारी किए। महानिदेशक शिक्षा आलोक शेखर तिवारी ने बताया कि फिलहाल यह गर्मियों की ड्रेस होगी। सर्दियों के गरम ड्रेस के बारे में विचार किया जा रहा है। जल्द ही उसे भी तय कर दिया जाएगा।