तहसीलदार सुनैना राणा सहित दुर्घटना में तीन की मौत

जनपद हरिद्वार के रुड़की में #तहसीलदार पद पर तैनात अधिकारी श्रीमती #सुनैना_राणा नैनीताल से हरिद्वार की ओर आ रही थी इस दौरान उनकी गाड़ी कल देर रात दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिर गई, सुनैना राणा जी के साथ उनके सहायक श्री ओमपाल और चालक श्री सुंदर भी थे, दुर्घटना में इनके निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ।
स्व. सुनैना राणा जी एक कर्मठ, कर्तव्य परायण अधिकारी थी।
इस दुर्घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हमारे प्रशासन की योग्य धिकारी का जाना दुखद है उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत कृषि मंत्री सुबोध उनियाल वन मंत्री हरक सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उनकी मृत्यु पर गहरा शोक जताया

breakinguttarakhand.com परिवार की ओर से भालभश्रध्दांजलि।। भगवान, मृत आत्माओं को शांति एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।  कतिपय लोगों ने दुर्घटना के कारणों की जांच की मांग की है।