उत्तराखंड की उड़न परी गरिमा जोशी की टूटी कमर

उत्तराखंड की उड़नपरी गरिमा जोशी जिसको की अभी शोहरत मिलनी शुरू ही हुई थी कि कुदरत के क्रूर मजाख ने जिंदगी में अंधेरे भर दिए ।बेंगलोर में 27 मई 18 को होने वाले नेशनल चैंपियन शिप में जाने के लिए मुख्यमंत्री जी Trivender Singh Rawat ji ने 25000 की मदद की थी और चैंपियन शिप में पूरे देश में छटा स्थान पाया था ।एक
अनहोनी ने बेंगलोर में ही कार एक्सीडेंट में उसकी जीवन की रफ्तार को अपाहिज बना डाला ।आज वो बेंगलोर में हॉस्पिटल में बस सिसक रही है । पिता पूरन जोशी ने रानीखेत बाजार से 10 प्रतिशत मासिक की दर से जमीन मकान गिरवी रखके 5 लाख रुपये कर्जा लेकर रीढ़ की हड्डी का आपरेशन करवाया है जिसमे की 18 रॉड पड़ी हैं ।और स्पाइनल कॉर्नर टूट गया है नीचे का हिस्सा पैरालाइज हो रहा है कोई भी टॉयलट का आभास नही रह पा रहा है इलाज जारी है।भाई देख रेख कर रहा है तो पिता दिल्ली सफदरजंग होस्पिटल में कैंसर से जूझ रही गरिमा की माँ आशा जोशी की देख रेख कर रहा है ।
BPL कार्ड धारक पिता के पास कोई भी कमाई का साधन नही है ।मात्र 18 साल का भाई मुम्बई में बर्तन मॉन्झ रहा है ।
अभी तक भारत सरकार ,उत्तराखंड सरकार ,खेल फेडरेशन से कोई भी मदद न मिली हैं ।
परिवार की दयनीय स्थिति है आपकी जरा सी मदद इस दुखी परिवार को जीने की राह दिखा सकती है कृपया जरूर मदद करें खाता डिटेल,Bank ..PNB.Dwarahat Almora
Asha Joshi and Pooran Joshi
Ac no..6689000100024914
Ifsc code..PNB0668900
More info.may contact me 9897502131