नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूलने को कसी कमर

दून नगर निगम ने लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सभी वार्डों में कैंप लगाए हैं, जिससे लोगों को निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. निगम ने इस वर्ष हाउस टैक्स करीब 20 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य रखा है. अब नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूलने को कमर कस ली है। लोग कैम्प में सुबह से शाम 11 बजे से शाम तीन बजे तक हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं. सभी भवन स्वामियों को टैक्स जमा करने के लिए पुरानी रसीद साथ में लेकर आना होगा. जिन भवन स्वामियों के पास पुरानी रसीद नहीं होगी, उनका भवन कर कैंप में जमा नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि नगर निगम ने पिछले साल करीब 12 करोड़ रुपए हॉउस टैक्स में वसूला था. इस साल निगम ने हाउस टैक्स के इस आंकड़े को करीब 20 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. नगर निगम ने वार्डों में लगे कैम्पों से अभी तक करीब चार करोड़ रुपये भवन कर के रूप वसूल किए हैं।  देहरादून नगर निगम में करीब 128 मलिन बस्तियां हैं, जिनमें करीब 40 हजार परिवार रहते हैं. नगर निगम के विस्तारीकरण के बाद निगम में करीब 60 गांव भी जुड़े हैं, लेकिन निगम के पास इन गांव और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए हाउस टैक्स जमा करने के लिए अभी तक कोई ठोस योजना नहीं है. जबकि पूर्व में भी कई बार निगम ने मलिन बस्तियों को हाउस टैक्स के दायरे में लाने की बात कही है.