संबित पात्रा ने किया राहुल गांधी पर हमला, कहा, कभी जनेऊधारी तो कभी मौलाना

 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के जनेऊधारी होने को लेकर कहा कि बदलते हुए मौसम का बदलता हुआ परवाना हूं मैं, गुजरात में जनेऊधारी हूं तो यूपी और बिहार में मौलाना हूं मैं। वहीं दूसरी तरफ संबित ने अयोध्या विवाद में कपिल सिब्बल के सुप्रीम कोर्ट के बयान को लेकर कहा कि शिया वक्फा बोर्ड के सदस्य हाजी महबूब ने कपिल सिब्बल के बयान को लेकर कहा है कि वो उनका निजी बयान है और उन्होंने एक नेता की तरह ये बयान दिया था।

सुप्रीम कोर्ट में वक्फा बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने अयोध्या विवाद को 2019 के बाद फैसला करने के लिए जजों की बेंच से कहा था। सोमनाथ मंदिर के दौरे के दौरान राहुल गांधी के गैर हिंदू रजिस्टर पर साइन करने को लेकर बीजेपी के हमलावर होने के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी को ‘जनेऊधारी हिंदू’ बताया है। वहीं दूसरी तरफ रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा था कि रजिस्टर में जो हस्ताक्षर राहुल जी का बताया जा रहा है वो उनका नहीं है और न ही उन्हें इसके लिए कोई रजिस्टर दिया गया था।