अब होगा दुश्मन का काम तमाम, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थलसेना अध्यक्ष को पहला स्वदेशी टैंक अर्जुन सौंपा

✍️हरीश मैखुरी

भारत के दुश्मनों को अब मिलेगा करारा जवाब, पुलवामा की दूसरी बर्षी पर सुरक्षा बलों की सक्रियता के चलते कश्मीर में पुलवामा जैसे एक और हमले की शाजिस नाकाम हो गयी। वहीं आज चेन्नई में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम न पुलवामा के 40 जवानों का बलिदान नहीं भूले हैं और न हमने दुश्मनों को माफ किया है। 

       आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को पहला स्वदेशी टैंक, ‘अर्जुन’ सौंपा।  चेन्नई में हुए एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सेना को ये टैंक सौंपा, जो थलसेना का मैन बैटल टैंक (एमबीटी) बनने जा रहा है। डीआरडीओ की चेन्नई स्थित लैंब ने ही ‘अर्जुन एमबीटी’ को तैयार किया है, ऑल चेन्नई के करीब अवाडी प्लांट में इनका प्रोडेक्शन किया जाएगा।  जो देश के लिए गर्व की बात है। 

बता दें कि पहले मोदी सरकार से पहले जहां देश के रक्षा मंत्री एके एंटनी जवानों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदने में भी असमर्थता जताते थे। ठीक वैसे ही पहले डीआरडीओ के पास संसाधनों की सीमायें रहती थी, अब मोदी सरकार ने न केवल डीआरडीओ को साधन संपन्न बनाने की सराहनीय कोशिश की है। अपितु सेना को भी  राफेल जैसे fighter plane, लड़ाकू हैलीकाप्टर अपाचे, चिनूक हेलीकॉप्टर, एसएक्स 400, सात लाखों बुलेट प्रूफ जैकेट और लाईटवेट एसाल्ट राईफलें दिए तो अब अर्जुन मेन बैटल टैंक भी सेना को  बहुत मजबूत कर दिया गया है।  अब हमारे विपक्षी देश भारत की तरफ आंख उठाने से पहले सौ बार सोचेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और देश के पूर्व रक्षा राज्यमंत्री और उत्तराखंड के वर्तमान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमन्त्री द्वारा सेना को अर्जुन बैटल टैंक सोंपे जाने पर प्रसन्ना जताई है।   महाराज ने इस अवसर पर चेन्नई में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत सत्कार करते चैन्नई वासियों के फोटो भी शेयर किए।