मोटरसाइकिल से अकेले बारात लेकर पहुंचा इंजीनियर दूल्हा, मोटरसाइकिल पर हुई विदाई

मोटरसाइकिल से अकेले बारात लेकर पहुंचा इंजीनियर दूल्हा, मोटरसाइकिल पर हुई विदाई।
चार महीने पहले इंजीनियर रवि रंजन कुमार की शादी 26 अप्रैल 2020 को तय हुई थी,  लग्न के अनुसार शादी का मुहूर्त निकला बारात भी निकली लेकिन लेकिन लाॅकडाउन के चलते बिना बाजा बिना बाराती रचाई गयी यह शादी। यहां तक कि लड़के के पिता और भाई भी शादी में शामिल नहीं हो सके। सच्ची घटना बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले के कुंवारी गांव निवासी विमल कुमार सिंह केे पुत्र रवि रंजन कुमार की शादी की है। दुल्हबा बाइक पर सवार होकर शादी करने औराई प्रखंड के बभनगामा गांव गया। जहां निवासी विनोद ठाकुर की लड़की विजयाकुमारी के साथ औराई में शादी रचाई गई। शादी में सिर्फ 5 लोग ही शामिल हुए। लॉक डॉन की वजह से रवि रंजन कुमार के पिता भी मुंबई से नहीं आ सके। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सादगी से विवाह संस्कार संपन्न कर दिया गया। शादी के बाद बाइक पर ही विदाई हुई। हलांकि ये खबर बिहार राज्य की है। लेकिन देश भर के साथ ही उत्तराखंड में भी अधिकांशतया शादियाँ टाल दी गई हैं, लेकिन जो चंद शादियाँ इस लाकडाउन में हुई उनमें भी लाॅकडाउन के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन किया गया।