पार्टी छोड़ते समय जो बहाना था यदि वापसी के लिए वही रास्ता बन जाता है तो इसे चमत्कार कहा जाता है- हरीश रावत

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के उतराखंड चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि पार्टी छोड़ते समय जो बहाना था यदि वापसी के वही रास्ता बन जाता है तो इसे चमत्कार कहा जाता है उन्होने अपने शोशल मीडिया एकांऊंट पर लिखा “यदि #रेफरी फाऊल खेलने लग जाय तो क्या कहना चाहिए! राजनीति में जाने के लिए भी बहाना चाहिये, आने के लिए भी माध्यम चाहिये। जाने वाले जिसको बहाना बनाकर गये, आते वक्त वही व्यक्ति रास्ता बन जाय तो इससे बड़ा चमत्कार क्या हो सकता है, इसलिये कहा गया है चमत्कार को नमस्कार।”

 समझा जाता है कि यह बयान उन्होंने उत्तराखंड भाजपा सरकार में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे द्वारा कल कांग्रेस में वापसी से उत्प्रेरित हो कर दिया है। बता दें कि हरीश रावत ने कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड में दलित मुख्यमंत्री बनाने संबंधित बयान दिया था। जिसके बाद यशपाल आर्य की घर वापसी के कयास तेज हो गये थे और अंततोगत्वा कल उन्होंने कांग्रेस में घर वापसी कर ही ली।