पहला P-8i अत्याधुनिक रडार प्रणाली से लैस यह समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी विमान भारत आ चुका है, अब दुश्मनों के दुम दबा कर भागने की बारी है

ये ऐसा विमान है जिसके नाम से दुश्मनों के होश उड़ जाते हैं। भारतीय नौसेना के लिए 9वां बोइंग P-8I ऐसा ही विमान भारत आ चुका है।
यह 4 नए विमानों की खरीद में पहला P-8i है। अत्याधुनिक रडार प्रणाली से लैस यह समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी विमान है। ऐसे 6 और विमान खरीदने की योजना है।
अमेरिकी कंपनी बोइंग ने पनडुब्बियों का शिकार करने के लिए इन विमानों को मार्क-54 तारपीडो, मार्क-84 डेप्‍थ चार्ज और ​​घातक बमों से लैस किया है।

इसके अलावा इस विमान में एजीएम-84 ​​हार्पून एंटी शिप मिसाइलें भी लगाई गई हैं।
पी-8 आई को कैरियर बैटल ग्रुप की सुरक्षा के लिए भी तैनात किया जा सकता है।
पी-8 आई में मैग‍नेटिक अनोमली डिटेक्‍शन सिस्‍टम (मैड) लगा है जो पानी के अंदर छिपी पनडुब्बियों को खोज निकालता है।
इसके अलावा इसमें कई ऐसे रडार लगे हैं जो लंबी दूरी तक नजर रखने और जासूसी करने में सक्षम हैं।
यह विमान 789 किमी प्रतिघंटा की गति से करीब 40 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है।
जरूरत पड़ने पर ये विमान चीनी सीमा पर लद्दाख और पूर्वोत्‍तर में भी भेजे जाते हैं। अब दुश्मनों के दुम दबा कर भागने की बारी है 
#TrustNaMo #P8I #Hunter