दूल्हा – दुल्हन पर फूलों की बजाय स्वयं इंद्रदेव बर्फ की वर्षा कर रहे थे

हरीश मैखुरी

इन दिनों उत्तराखंड के उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो जाता है। ऐसे में संसाधनों की कमी के बीच शादी का इंतजाम करना और भी कठिन है। लेकिन जहाँ चाह वहां राह। चमोली जिले के घाट ब्लाक में घूनी -रामणी से चरबंग गांव गई बारात वापसी में 3 फिट बर्फ के बीच अपने गांव पंहुची। मुहूर्त के अनुसार 3 फिट बर्फबारी के बीच दूल्हे राजा अपनी दुल्हन लेने बरात लेकर चले। शादी की तस्वीरें ऐसी कि दिल खुश हो जाये। चमोली जिले के घाट ब्लाक स्थित घूनी -रामणी गांव के केसर सिंह फर्स्वाण की बारात गुरूवार को दुल्हन आयु० शोभा को लेने चबरंग गांव में गई। शुक्रवार को वापसी के दौरान बर्फ़बारी तेज हो गयी। इसी तीन चार फिट बर्फ में बराती 3 किमी पैदल खुनांणा से लुन्तरा विनायक धार तक पैदल होते हुए बारात वापस घर लाये। इसी बीच बारातियों ने तस्वीरें ली और वीडियो बनाई जो खूब वायरल हो रही हैं। यह यादगार बारात बनी और अनोखी शादियों में शुमार हो गयी। यह जोड़ी जुग जुग जियें।

ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज चैनल की ओर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ? ? ?