पहाड़ के दूर-दराज गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएगा, हंस कल्चर सेंटर,

 

जगमोहन आज़ाद

पहाड़ पर आज स्वास्थ्य-शिक्षा की जो स्थितियां हैं, उन्हें और बेहतर करने के लिए माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज निरंतर प्रयासरत हैं। लेकिन पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में अभी स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम करने की आवश्यकता हैं। जिसके लिए माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज की प्रेरणा से हंस कल्चर सेंटर द्वारा कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। उक्त विचार हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के सचिव चंदन सिंह भंडारी ने हंस कल्चर सेंटर के तत्वावधान में काली मंदिर पिपाया(धिरोई) खत फरटाड़ ब्लॉक कालसी, देहरादून में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में व्यक्त किए।

चंदन सिंह भंडारी ने कहा कि माता श्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज की प्रेरणा से आज इस चिकित्सा शिविर का आयोजन इस क्षेत्र में इस लिए किया गया हैं कि, उन लोगों को इसका लाभ पहुंचाया जा सकें,जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बिमारियों की जांच बड़े-बड़े अस्पतालों में नहीं करा पाते हैं। उन लोगों को माता मंगली जी एवं भोले जी महाराज जी के आशीर्वाद से यहां निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। हमें खुशी हैं कि आज इस शिविर में यहां के दूर दराज के ग्रामिण अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए पहुंचे हैं,और उन्हें इस शिविर में हर संभव मदद दी गई हैं। हम आभारी हैं सीएमओ डाक्टर आर. एस. रावत जी के जो अपनी पूरी डॉक्टरों की टीम के साथ अपना महत्वपूर्ण समय निकालकर यहां आए और मरीजों को सेवाएं प्रदान की,साथ ही हम आभारी हैं उन सभी लोगों के जो निरंतर इस मिशन में हमारे साथ चल रहे है। हमारा आगे भी प्रयास रहेगा की हम माता जी एवं महाराज जी के इस सेवा के मिशन को पहाड़ के दूर-दराज के गांवों तक उन जरूरमंद लोगों तक लेकर जाएं,जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तव में आवश्यकता हैं।

इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद उत्तराखंड रत्न और श्री महासू देवता मंदिर समिति के अध्यक्ष पं.मुन्नालाल नौटियाल ने कहा कि माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जिस तरह से स्वास्थ्य-शिक्षा के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। यह हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान हैं। जिसका एक सुखद परिणाम आज फरटाड़ ब्लॉक कालसी में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में आज देखा जा रहा हैं। जहां जरूरतमंद लोग आकर अपने स्वास्थ्य की जांच निःशुल्क करवा रहे है। वह भी इस दूरस्त क्षेत्र में जहां स्वास्थ्य की सुविधाएं नगणय हैं। लेकिन माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज जिस तरह से पूरे देश में स्वास्थ्य-शिक्षा की सेवाओं को बेहतर करने के लिए कार्य कर रहे है। ऐसे जन सेवकों को हम प्रणाम करते है।

स्वास्थ्य शिविर में मौजूद हंस कल्चर सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी प्रदीप राणा ने इस अवसर पर कहा की यह हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं कि हम माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के मिशन के साथ जुड़े हैं,और स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में माताजी-महाराज जी की सेवाओं को उन क्षेत्रों में लेकर जा रहे हैं। जहां असल में लोगों को इनकी आवश्यकता हैं। इस मौके पर बीजेपी नेता उमेश अग्रवाल, पं. मुन्नालाल नौटियाल, हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के सचिव चंदन सिंह भंडारी ने तहसील कालसी, जिला देहरादून के शिव मंदिर हरिपुर, हरिजन बस्ती, खैलोट और मदरसु इंटर कॉलेज में माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज की प्रेरणा से तीन वाटर कूलरों का लोकार्पण भी किया।

काली मंदिर पिपाया(धिरोई) खत फरटाड़ ब्लॉक कालसी,देहरादून में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में हजारों की संख्या में पहुंचे दूर-दराज के गांव के लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया और माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज का आभार प्रकट किया। इस मौके पर हंस कल्चर सेंटर प्रतिनिधि सत्यपाल सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह नेगी,दिनेश कंडारी, महेश जोशीश, रमेश नौटियाल और देवभूमि अस्पताल के प्रबंधक डाक्टर दौलत राम ने शिविर में आए वरिष्ठों,जन-प्रतिनिधियों और पत्रकारों का आभार प्रकट किया।