औली अन्तर्राष्ट्रीय फिस प्रतियोगिता अब फरवरी में

हरीश मैखुरी

ब्रेकिंग उत्तराखण्ड डाट काॅम _चमोली __उत्तराखंड- इण्टरनेशल स्कीं सेंटर औली में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फिस प्रतियोगिता फरवरी तक टाल दी गई है,  औली में पर्याप्त बर्फवारी नहीं होने की वजह से तिथियों में बदलाव किया गया है।  अब यह प्रतियोगिता आगामी 16 से 22 फरवरी 2018 तक आयोजित की जाएंगी । पहले ‘इण्टरनेशनल स्कीं फेडरेशन’ ने औली में फिस प्रतियोगिता के लिये 15 जनवरी से 21 जनवरी की तिथियाँ  निर्धारित की थी। औली में पहली बार आयोजित की जाने वाली इस तरह की प्रतियोगिता के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है। कृत्रिम रूप से बर्फ बनाने वाली आईस मेकर मशीनों का परीक्षण भी सफल रहा,  समझा जा रहा है कि यह मशीन पर्याप्त  बर्फ नहीं बना पायेंगी, इसी लिए तारीखें बदली गईं हैं।https://youtu.be/bi9pZSDdN1c

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी तारीख बदले जाने की पुष्टि की। इधर खुद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और मुख्य सचिव औली में पहली बार होने वाली फिस प्रतियोगिता के लिए मोनेटरिंग कर रहे हैं और औली दौरा भी कर चुके हैं।

Harish maikhuri   beakinguttarakhand.com _ Chamboli _Uttranakh – International Fish Competition to be held in the InterContinental Skin Center Auli has been postponed till February, due to lack of adequate snowfall in Auli, the dates have been changed. Now the competition will be held from 16 to 22 February 2018. First, the ‘International Skin Federation’ had set dates for January 15 to January 21 in Auli. For the first time in this kind of competition organized in Auli, the State Government has taken the initiative. The test of artificially ice-maker Ice Maker machines was also successful, it is understood that this machine will not be able to make enough ice, so the dates have been changed. Tourism Minister Satpal Maharaj also confirmed the date changed. Here the Chief Minister Trivandrum Singh Rawat, Tourism Minister Mr. Satpal Maharaj and Chief Secretary Auli have been monitored for the first time fisheries competition and have also visited Auli.