डॉक्टरों की कमी, लोग इलाज के लिए बाहर जाने को मजबूर

चमोली जिला उत्तराखंड का सीमांत जिला है लेकिनl यहां पर डॉक्टरों की भारी कमी होने के कारण लोग इलाज के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं lजिले के दुर्गम क्षेत्रों  में जहां एलोपैथिक हॉस्पिटल नहीं है वहां पर आयुर्वेदिक अस्पताल हैंl लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते वह बदहाली के आंसू रो रहे हैं lवर्तमान में जिले में 63पद स्वीकृत है l इसके सापेक्ष 35 डॉक्टर कार्यरत हैं और 28 रिक्त चल रहे हैं l35 कार्यरत डॉक्टरों में से 6 डॉक्टर अपनी ऊंची पहुंच के चलते अपना अटैचमेंट मैदानी क्षेत्रों में किया है lइन 6 लोगों की सैलरी चमोली जिले से ही निकल रही है lअटैचमेंट खत्म होने के बावजूद भी यह डॉक्टर मैदानी क्षेत्रों में ही कार्यरत हैं और पहाड़ चढ़ने को तैयार ही नहीं हैl