प्रॉपर्टी के लिए दामाद ने सास-ससुर और दो सालियों को उतारा मौत के घाट..एक साल बाद,खुदाई में मिले चारो के कंकाल तब हुआ खुलासा

प्रॉपर्टी के लिए दामाद ने सास-ससुर और दो सालियों को उतारा मौत के घाट..एक साल बाद,खुदाई में मिले चारो के कंकाल..तो हुआ खुलासा..

रुद्रपुर से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक आदमी ने प्रॉपर्टी के लिए अपनी सास-ससुर और दो सालियों की हत्या कर उन्हें घर में ही दफ़न कर दिया..खुदाई के बाद मामला सामने आया..कहा जा रहा है कि इन हत्याओ में आरोपी की पत्नी का भी हाथ है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रुद्रपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहा एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई है. घटना शहर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की है..खबर के मुताबिक चारो लोगो की हत्या दामाद ने की है..
खबर के मुताबिक कहा जा रहा है.. एक साल पहले दामाद ने अपने सास- ससुर और दो सालियों की हत्या की थी .. हत्या के बाद चारो को घर में ही दबा दिया था. बताया जा रहा है कि दामाद ने चारो की हत्या प्रॉपर्टी के लिए की थी.
इस सनसनी और दर्दनाक खबर सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बता दे कि पुलिस ने आरोपित और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. सूचना के बाद से एसएसपी, आईजी कुमाऊं अजय रौतेला और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है. हत्यारोपित के बताए स्थान पर शवों को ढूढ़ने के लिए खुदाई की जा रही है।
खबर के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी हीरालाल 55 वर्ष, उसकी पत्नी हेमवती 45 वर्ष और दो बेटियां पार्वती 24 वर्ष और दुर्गा 20 वर्ष ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में के रहने वाले थे ..
मृतक हीरालाल ने अपनी सबसे बड़ी बेटी लीलावती की शादी नरेन्द्र गंगवार से की थी. शादी के बाद दामाद नरेन्द्र भी ससुराल में रहने लगा था.
बता दे कि साल 2015 में ज़मीन जाएदाद को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था. आरोपी दामाद नरेन्द्र और बड़ी बेटी लीलावती पूरी प्रॉपर्टी हड़प लेना चाहते थे. जबकि हीरालाल की दो और बेटियां थीं.
उन्होंने जब पूरी प्रॉपर्टी नरेन्द्र के नाम करने से इन्कार कर दिया तो वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहने लगा.
पिछले साल 20 अप्रैल 2019 में नरेन्द्र, पत्नी और उसके किराएदार विजय ने प्लान बनाकर चारों को मौत के घाट उतार दिया.
पूछताछ में नरेन्द्र ने बताया कि बीते साल 20 अप्रैल को तीनों ने मिलकर पहले ससुर और साली की हत्या की. बाहर से लौटीं सास और साली की भी हत्या कर दी. इसके बाद तीनों ने चारों के शव वहीं घर में ही खोद कर दफन कर दिए।
मृतक हीरालाल का उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज में मकान और 12 बीघा खेत है. जिसकी देख रेख वहां दुर्गाप्रसाद करते हैं. अगस्त में नरेन्द्र बरेली के मीरगंज गया था. दुर्गाप्रसाद को उसने बताया कि ससुर और साली की मौत हो चुकी है.
जिनका उसने पिछले साल ही अंतिम संस्कार कर दिया था. जबकि सास और सली एक साल से लापता हैं. इसलिए वह प्रॉपर्टी अब नरेन्द्र के नाम कर दें.
दुर्गा प्रसाद को नरेन्द्र की बात पर संदेह हुआ. जिसके बाद वे रुद्रपुर आ गए. आसपास के लोगों से पूछताछ की पता चला कि मकान एक साल से बंद है. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो नरेन्द्र ने पत्नी और साथी विजय के साथ मिलकर हत्या की बात कुबूली.