देहरादून शहर में मैट्रो रेल की कवायद तेज, मुख्यमंत्री ने दिए कुंभ मेले की व्यवस्थायें चाक चौबंध करने के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश के साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों के साथ देहरादून में मेट्रो-नियो के संचालन से सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने देहरादून शहर में यातायात के बेहतर संसाधनों की उपलब्धता के लिये समेकित प्रयासों की जरूरत बताते हुए इस दिशा में प्रभावी पहल की जरूरत बतायी।
मुख्यमंत्री इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड मेट्रो रेल अर्बन इन्फ्रांस्ट्रक्चर एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (यूकेएमआरसी) को मेट्रो नियो के संचालन से सम्बन्धित कार्य योजना एवं डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सचिव वित्त श्री अमित नेगी, शहरी विकास श्री शैलेश बगोली, एमडी यूकेएमआरसी श्री जितेंद्र त्यागी, परियोजना निदेशक वी.के मिश्रा आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक तथा मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार के साथ शासन के उच्चाधिकारियों के साथ कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया। मेलाधिकारी एवं जिलाधिकारी हरिद्वार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने आगामी कुम्भ मेले के आयेजन के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में स्नान घाटों की क्षमता फिजिकल डिस्टेंस, पंजीकरण, प्रवेश द्वारों पर टेस्ट आदि की व्यवस्था से सम्बन्धित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में सभी पहलुओं का अध्ययन कर विस्तृत कार्य योजना पर ध्यान दिया जाय ताकि इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार को भी स्थिति से अवगत कराया जा सके।
बैठक में सचिव श्री अमित नेगी, श्री शैलेश बगोली, श्री एस.ए. मुरूगेशन, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, श्री विनोद कुमार सुमन, आई.जी मेला श्री संजय गुंज्याल आदि उपस्थित थे।