भारत से लफड़ा पालते ही गड़बड़ा गयी नेपाल की कहानी?

वैसे तो शादियों पुराने हैं भारत नेपाल रिश्ते, लेकिन इन दिनों भारत से लफड़ा पालते ही नेपाल के बुरे दिन भी शुरू हो गये। भारत से बैर मोल लेकर नेपाल की कहानी कुछ ही दिन में गड़बड़ा गयी है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की ओर से सीमा पर सख्ती किये जाते ही नेपाल में 100 रुपये के रेट पर पहुंचा नमक, पहले नमक का भाव प्रति किलो 16 नेपाली करेंसी था, अब सौ नेपाली करेंसी हो गया है, सरसों तेल दो सौ की जगह आठ सौ प्रति लीटर, चीनी 70 की जगह चार सौ प्रति किलो, जीरा चार सौ की जगह दो हजार, काली मिर्च 1600 की जगह 3500, हल्दी 250 की जगह आठ सौ और अरहर दाल 150 की जगह 700 प्रति किलो नेपाली करेंसी बिक रहा। इसके अलावा केरोसिन प्रति लीटर चार सौ नेपाली करेंसी, मिर्ची नौ सौ, चायपत्ती 1000, चना दाल 600 और खेसारी दाल पांच सौ नेपाली करेंसी प्रति किलो में बिक रहा। 100 नेपाली करेंसी का मूल्य भारत के 60 रुपये होता है। समझा जा रहा है कि चीन के इशारे पर नेपाल की सरकार द्वारा बामपंथियों द्वारा अपने प्रोपेगैंडा के लिए भारत के कुछ हिस्सों को अपने नक्से में (जिसमें कुछ हिस्से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के भी हैं) दिखाना महंगा पड़ने लगा है और ये बात वहां के बामपंथियों को छोड़कर बाकी सभी समझ भी रहे हैं कि भारत से रार ठानना नेपाल के लिए विभिन्न क्षेत्रों में घाटे का सौदा सिद्ध होगा।