बॉर्डर पार से आए पाकिस्तानी बाज के पंजे पर दिखी संदिग्ध वस्तु

सीमा पार से उड़कर भारत में आए पाकिस्तानी बाज का आज एक्स-रे किया गया। इसमें चैंकाने वाला खुलासा हुआ है।जानकारी के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले राजस्थान के श्रीगंगानगर में केसरीसिंहपुरा इलाके में एक बाज को बीएसएफ ने पकड़ा था। पाकिस्तान की तरफ से आए इस बाज के पंजे पर संदिग्ध वस्तु बंधी हुई थी। इसके पंजे पर छल्ले और पंखों पर सैलनुमा वस्तु बंधी हुई थी।

इसके बाद इस बाज को एक्स-रे के लिए बीकानेर के वेटरनरी कॉलेज भेजा गया। यहां एक्स-रे रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि इसके शरीर में अंदर कोई चिपनुमा या मैटलिक वस्तु है। जिसके बाद अब इसका आॅपरेशन करने की तैयारी है।उधर, रिपोर्ट मिलने के बाद उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान इस बाज के जरिए भारत में जासूसी कर रहा था। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से उड़कर आया इस बाज को राजस्थान से लगती भारत पाक सीमा के पास से पकड़ा। इसके पंजो में 4 चार संदिग्ध छल्ले एवं उसके पंखों पर किसी सैलनुमा चीज बंधी हुई थी।इसके बाद संदिग्ध बाज को बीकानेर के पशु मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।