तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ जी के कपाट 11.30 बजे अश्विनी नक्षत्र में ग्रीष्मकाल के लिए खुले

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2020

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ जी के कपाट खुले।
* आज दिन बुधवार 11.30 बजे अश्विनी नक्षत्र में खुले कपाट।

* ग्रीष्मकाल में छः माह तुंगनाथ मंदिर में होगी पूजा।

तुंगनाथ/उखीमठ: 20 मई।तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट आज बुद्ववार दिन 11.30 बजे ज्येष्ठ माह अश्विनी नक्षत्र, त्रयोदशी तिथि में विधि-विधान से खोल दिये गये। कपाट खुलने से पूर्व श्री तुंगनाथ जी की उत्सव डोली आज प्रातः 9 बजे चोपता से तुंगनाथ पहुंची। उत्सव डोली को मंदिर परिसर में रखा गया। उत्सव डोली 18 मई को शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ से रवाना हुई थी।
आज प्रात:10.30 बजे से कपाट खुलने हेतु द्वार पूजन एवं भैरवनाथ जी का आवह्वान किया गया। दिन में 11.30 बजे तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट खोल दिये गये। श्री तुंगनाथ जी का मंदिर समुद्र तल से 12070 फीट ऊंचाई पर स्थित हैं।सभी मंदिरों से अधिक ऊंचाई पर स्थित है।
इस अवसर पर शोसियल डिसटेंसिंग का पालन किया गया तथा मास्क पहने गये।
देवस्थानम बोर्ड, हक हकूकधारी एवं प्रशासन के चुनिंदा प्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद रहे।
कपाट खुलने के पश्चात बाबा की समाधि पूजा, रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक किया गया। तथा जन कल्याण की कामना की गयी‌। बाबा तुंगनाथ मंदिर में
भगवान तुंगनाथ का प्रथम रूद्राभिषेक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की तरफ से संपन्न किया जा रहा है। इस अवसर पर पुजारी सतीश मैठाणी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, तहसीलदार जयबीर राम बधाणी, मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी एवं प्रबंधक प्रकाश पुरोहित मौजूद रहे।

श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुलने के साथ ही अब उत्तराखंड के चार धामों सहित पंच बदरी एवं पंच केदार के कपाट ग्रीष्मकाल हेतु खुल गये है। कोरोना महामारी से बचाव हेतु अभी चारधाम यात्रा शुरू नहीं की गयी है। प्रदेश के पर्यटन-धर्मस्व मंत्री सतपाल जी महाराज का कहना है कि महामारी समाप्त होने के पश्चात शीघ्र चार धाम यात्रा शुरू होने की उम्मीद है।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड के चार धामों में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल तथा श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुल गये है। द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 11 मई तथा चतुर्थ केदार रुद्रनाथ जी के कपाट 18 मई को खुल गये आज श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड के सभी मठ-मंदिरों के कपाट खुल चुके है। सभी जगह शारीरिक दूरी का ध्यान देते हुए रावल तथा पुजारियों द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही है।

🌞 🕉~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🕉🌞
*।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक – 20 मई 2020*
⛅ *दिन – बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2077*
⛅ *शक संवत – 1942*
⛅ *अयन – उत्तरायण*
⛅ *ऋतु – ग्रीष्म*
⛅ *मास – ज्येष्ठ*
⛅ *पक्ष – कृष्ण*
⛅ *तिथि – शाम 07:42 तक त्रयोदशी*
⛅ *नक्षत्र – रात्रि 10:37 तक अश्विनी*
⛅ *योग – सौभाग्य पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *राहुकाल – दोपहर 12:24 से 02:03*
⛅ *सूर्योदय – 06:00*
⛅ *सूर्यास्त – 19:10*
⛅ *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – मासिक शिवरात्रि*
💥 *विशेष – त्रयोदशी को बैंगन नही खाना चाइये।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। उन्हें सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है।
🌷 *शनि जयंती* 🌷
🙏🏻 *शास्त्रों के अनुसार शनि देवजी का जन्म ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को रात के समय हुआ था।*
➡ *इस बार शनि जयंती 22 मई 2020 शुक्रवार को पड़ रही है।*
🌞 *सुबह जल्दी स्नान आदि से निवृत्त होकर सबसे पहले अपने इष्टदेव, गुरु और माता-पिता का आशीर्वाद लें।*
➡ *पूजा क्रम शुरू करते हुए सबसे पहले शनिदेव के इष्ट भगवान शिव का ‘ऊँ नम: शिवाय’ बोलते हुए गंगाजल, कच्चा दूध तथा काले तिल से अभिषेक करें, अगर घर में पारद शिवलिंग है तो उनका अभिषेक करें अन्यथा शिव मंदिर जाकर अभिषेक करें, भांग, धतूरा एवं हो सके तो 108 आंकडे के फूल जरूर चढ़ाएं, द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम को उच्चारण करें।*
🙏🏻 *सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्‌।*
*उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम्‌ ॥1॥*
*परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्‌।*
*सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥2॥*
*वारणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे।*
*हिमालये तु केदारं ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥3॥*
*एतानि ज्योतिर्लिंगानि सायं प्रातः पठेन्नरः।*
*सप्तजन्मकृतं पापं स्मरेण विनश्यति ॥4॥*
🙏🏻 *अब शनिदेव की पूजा शुरू करते हुए सर्वप्रथम शनिदेव का सरसों के तेल से अभिषेक करें।*
🌷 *“ऊँ शं शनैश्चराय नम:” का निरंतर जप करते रहें ।*
🔥 *सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करें तथा कस्तूरी अथवा चन्दन की धूप अर्पित करें ।*
🌷 *शनि के वैदिक मंत्र का उच्चारण करें* 🌷
*नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्*
*छायामार्तण्ड संभूतम् तम नमामि शनैश्चरम्॥”*
🌷 *अब स्त्रोत्र का पाठ करें* 🌷
*नमस्ते कोण संस्थाय पिंगलाय नमोऽस्तुते।*
*नमस्ते बभ्रुरुपाय कृष्णाय नमोऽस्तुते॥*
*नमस्ते रौद्रदेहाय नमस्ते चांतकायच।*
*नमस्ते यमसंज्ञाय नमस्ते सौरये विभो॥*
*नमस्ते मंदसंज्ञाय शनैश्चर नमोऽस्तुते।*
*प्रसादं कुरू देवेश दीनस्य प्रणतस्य च॥*
🔥 * सुबह पीपल के वृक्ष के आसपास १०० ग्राम आटे का चूरण (महाप्रसाद) बना कर चींटियों के लिए डालें।और शनिदेव से प्रार्थना करें कि हमारी सभी समस्याएं दूर हों और बुरे समय से पीछा छूट जाए, इसके बाद पीपल की सात परिक्रमा करें।*पीपल की जड़ पर सीमेंट का चबूतरा कभी ना बनायें और तेल का दिया भी कभी नां जलायें ऐसा करने से से धन नाश होता है और अगले जन्म में प्रेत बनते हैं। जबकि बड़ पीपल का पेड़ और तुलसी लगाने से भगवान विष्णु की अनुकंपा मिलती है। जबकि इन पेड़ों को जल चढ़ाने से जीर्ण रोगों का शमन हो जाता है। बड़ पीपल पंयां नीम आम के पेड़ पर कभी मौलि या धागे ना बांधें और किलें भी ना ठोकें इससे पेड़ों को बहुत कष्ट होता है और वे शुभाशीष नहीं दे पाते।
🙏 *- पंचक
14मई2020 शाम 07.20 से
19मई 2020 शाम 07.53 तक

एकादशी
4मई 2020 सोमवार
18मई 2020 सोमवार

प्रदोष
5मई 2020 मंगलवार
19मई 2020 मंगलवार

अमावस्या
22मई 2020 शुक्रवार

पूर्णमासी
7मई 2020 गुरुवार
मेष – पॉजिटिव – अभी आप अपने रचनात्मकता दृष्टिकोण से उत्साहित महसूस कर रहे हैं और उसे आगे बढ़ाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। आप अभी आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि चाहते हैं इसलिए अपने सलाहकार के पास जाएँ जो आपको अतिरिक्त ज्ञान प्रदान करे।
नेगेटिव – इस समय ऐसी कई घटनाएं होंगी जिनसे निपटना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। अपनी हर गलती से कुछ सीखें और अगली बार उसे दोहराने से बचें। समय प्रबंधक की जगह प्राथमिकता प्रबंधक बनें। महत्त्वपूर्ण मामलों में लोगों की राय लेना न भूलें।

लव – प्रेम संबंधों में पड़े हैं उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपका लवमेट आपकी भावनाओं की कद्र करेगा जिसके चलते आप भी उनके प्रति आकर्षित होंगे।
व्यवसाय – आपकी कोई नयी पहल आपने करियर में वो बदलाव ला सकती हैं जिसकी आपको तलाश थी। अपने बॉस या वरिष्ठ अधिकारियों के विचारों को ध्यान से सुनें और अपने दृष्टिकोण को व्यक्त करने के लिए सही समय का इंतज़ार करें।
स्वास्थ्य – स्वाथ्य का ध्यान रखें और चिंता या तनाव से बचें।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 7

वृष – पॉजिटिव – एक यात्रा या उच्च शिक्षा नए अवसरों को पाने का मार्ग हो सकते हैं। इस समय आप अपने ज्ञान को बढ़ाने और लोगों से अपने विचार बाँटने में आप दिलचस्पी रखेंगे। अभी कोई रिश्ता या कार्य समाप्त हो सकता है लेकिन इसके स्थान पर कुछ नया आपके उत्साह का कारण बनेगा।
नेगेटिव – यह समय सांसारिक और व्यावहारिक मामलों पर ध्यान केंद्रित करने का नहीं बल्कि अपने दृष्टिकोण को बदलने और नए विचारों को सोचने का है। आपके सामने जो भी हैं उसके बारे में सोचने की बजाय आपके पास जो हैं उससे संतुष्ट रहें, इसका परिणाम आपके अनुमान से ज्यादा बड़ा होगा।

लव – विवाहित जातकों को दांपत्य जीवन में यदि अच्छे फल प्राप्त करने हैं तो अहम भाव को दूर रखना होगा। अपनी बात को सही साबित करने के लिये बेवजह के तर्क देने से बचें।
व्यवसाय – इस चरण आपके लिए महत्वपूर्ण है जिसके कारण कुछ नयी योजनाएं बन सकती हैं या जो आपको नए तरीके से ख़ुशियाँ प्रदान कर सकती है। अभी क़ानूनी मामलों से दूर रहें।
स्वास्थ्य – बृहस्पति की स्थिति आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का पूरा प्रयत्न करेगी।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 3

मिथुन – पॉजिटिव – आप अपने रोजाना के कामों और विचारों से बोर हो चुके हैं और इस समय कुछ बड़ा करने के इच्छुक हैं। अब आप अपने जीवन के प्रत्येक कोने से आदर्शों और पहलुओं को देख रहे हैं और इन्हे आपस में जोड़ रहे हैं ताकि जीवन में बेहतरीन संभावनाओं को खोजा जा सके।
नेगेटिव – एकाग्रता की कमी के कारण आपका काम प्रभावित होगा। कनेक्शन बनाने और बनाए रखने में व्यस्त होने के कारण आप मुख्य मुद्दों से भटक सकते हैं। उन सभी लोगों का ध्यान रखें जो आप पर निर्भर हैं और अपने निर्णय लेने में सतर्क रहें।

लव – प्रेमीजन किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने से पहले उस बात के पीछे की वजह अवश्य जान लें नहीं तो अलगाव की स्थिति पैदा है सकती है। परिवार की स्थिति पर भी आप चिंता जता सकते हैं।
व्यवसाय – अपने जुनून को नया मोड़ देने के लिए किसी भी हद तक जाना एक अच्छे विजेता की निशानी है। आप उन मामलों में अधिक रूचि रखेंगे, जिन्हें आप काफी समय से नज़रअंदाज़ कर रहे थे।
स्वास्थ्य – राहु की उपस्थिति रह रहकर कुछ समस्याएं दे सकती हैं।
भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 8

कर्क – पॉजिटिव – इस समय नए अवसर प्राप्त होंगे। मनोरंजन के लिए समय निकालें और अगर आप सक्षम हैं तो किसी यात्रा का मज़ा लें। अपने अध्यापक या गुरु के साथ लंबी दूरी की यात्रा आपको नए आध्यात्मिक या शैक्षिक दृष्टिकोण से जोड़ सकती है।
नेगेटिव – ऑफ़िस की राजनीति के परिणामस्वरूप होने वाली व्यावसायिक परेशानियों से आपकी यात्रा की योजनाओं में देरी हो सकती है। इस समय अपने जीवन से किसी खास कनेक्शन को जाने दें और एक रिश्ते के अंत के लिए तैयार रहें। हालाँकि यह मुश्किल हो सकता है, लेकिन इससे आपको नए अवसर प्राप्त होंगे और ऐसा भी हो सकता है कि आपका पूरा करियर इससे बदल जाए।

लव – प्रेमी/प्रेमिकाओं और शादीशुदा लोगों को इस समय बहुत संभलकर चलने की जरुरत है। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के कारण साथी के साथ आपके संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकता है।
व्यवसाय – अपनी उपस्थिति का मूल्यांकन करें जिससे आपके आसपास के लोगों पर भी असर पड़ेगा। आपका ध्यान आपकी पेशेवर गतिविधियों पर होगा। इस अवधि में चर्चा और बहस की भी संभावना है।
स्वास्थ्य – आपको बाएँ कान, कमर से संबंधित रोग हो सकते है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 2

सिंह – पॉजिटिव – नए कौशल पाने और उनका प्रयोग करने के लिए आप अभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि आपके इन प्रयासों को नोट किया जा रहा है और प्रशंसा मिल रही है। अभी मिले पुरस्कारों का मज़ा लें। कार्य करने का सबसे अच्छा तरीका है अपनी दिनचर्या से हटकर कुछ करना।
नेगेटिव – दूसरे लोगों को ईर्ष्या हो सकती है, खासतौर पर उन लोगों को जो आपको पसंद नहीं करते। इस समय आप अधिक आधिकारिक होने का प्रयास कर रहे हैं। आप जो भी बोलते हैं या कहते हैं उसमे सावधानी बरते और अपने शब्दों को ध्यान से और आत्मविश्वास से चुनें।

लव – यदि आप विवाहित हैं तो, आपका दांपत्य जीवन अमूमन ठीक रहेगा। आप एक दूसरे से मन की बातें साझा करेंगे और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय भी इस दौरान ले सकते हैं।
व्यवसाय – कुछ विलंब या जटिलताओं की संभावना है, यह समय आपके लिए अच्छे भाग्य और ख़ुशियों से भरा है। आप वास्तव में अपनी ताकत और कमियों का आकलन करने में सक्षम हैं।
स्वास्थ्य – पेट से संबंधित रोग, अपच, आदि से बचने का प्रयास करना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 1

कन्या – पॉजिटिव – किसी के साथ लम्बी बैठक और वार्तालाप का भी योग है। इस समय आपके भाग्य में बहुत कुछ है लेकिन इन्हे आप आसानी से संभाल सकते है; अपनी प्राथमिकताओं को अच्छी तरह से प्रबंधित करें जिससे आपके पास हर किसी के लिए पर्याप्त समय होगा।
नेगेटिव – अभी अपने जीवन के रोमांटिक हिस्सों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित न करें। अपने पेशे में सुधार करें और बदले में, यह आपके प्यार के जीवन के रंगों में बढ़ोतरी कर सकता हैं। नकारात्मकता से दूर रहने की कोशिश करें, यह आपके लिए गिरावट का कारण बन सकती है।

लव – आपके दांपत्य जीवन में ख़ुशियों की लहर दौड़ जाएगी और एक दूसरे के प्रति भावनाओं का सम्मान बढ़ेगा, जिससे आपका रिश्ता पहले से भी मजबूत हो जाएगा।
व्यवसाय – शिक्षा में निवेश करने के लिए यह पल बेहतरीन हैं। आपका अधिकतर धन अभी चल रहें किसी कानूनी लेन-देन में खर्च हो सकता है। इन मामलों को हल करने के दौरान मितव्ययी रहें।
स्वास्थ्य – घुटने के दर्द से पिडित हो सकते है।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 5

तुला – पॉजिटिव – इस वक्त आप बड़ी चीज़ों, विचारों, सपनों, योजनाओं आदि के बारे में सोच रहे हैं। अपने ज्ञान विस्तार करना भी अच्छा विचार है और इससे आपका प्रदर्शन बेहतरीन होगा। इस समय आप अपने आसपास के लोगों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं और अधिक सहज महसूस कर रहे हैं।
नेगेटिव – आपकी सफलताओं से कुछ लोग जलन और प्रतिस्पर्धा महसूस कर सकते हैं। इस तनाव को खुद पर हावी न होने दें और कड़ी मेहनत करना जारी रखें। जो लोग आप पर निर्भर हैं, उनमें आपके अधीनस्थ भी शामिल है, वो जल्द की किसी मुसीबत को दूर करने के लिए आपकी मदद चाहेंगे।

लव – आपको अहम की लड़ाई से बचना चाहिए और प्रेम जीवन में जीवन साथी को बराबर का महत्व देते हुए उनकी बात का भी सम्मान करें तथा उनकी बात को सुनें, ताकि उन्हें यह महसूस हो कि आपके जीवन में उनका भी महत्व है।
व्यवसाय – आपको अपनी व्यक्तिगत सीमाओं के बारे में स्पष्ट रूप से अवगत कराया जाएगा। यह समय भी गुजर जाएगा और आप उपलब्धियों और प्रतिष्ठा के मार्ग पर अग्रसर होंगे।
स्वास्थ्य – समस्याएं आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान कर सकती हैं।
भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 9

वृश्चिक – पॉजिटिव – इस समय आप दूसरों की जरूरतों और इच्छाओं के अनुरूप काम करेंगे। वित्तीय निवेश की योजना बनाएं, अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ें। संचार और वार्तालाप इस समय आपके लिए सकारात्मक और आकर्षक हैं, इसलिए इसका फायदा उठायें। दोस्ताना रिश्ते, रोमांटिक अफेयर्स और मनोरजंक अभी आपकी प्राथमिकता है।
नेगेटिव – किसी सरकारी एजेंसी या बड़े निगम के साथ आपका कनेक्शन अब खत्म हो सकता है। इस समय बहुत से लोग आपसे कई मांगे रख सकते हैं इससे आपका अधिकतर समय मल्टी टास्किंग में व्यतीत होगा। बस वही करते रहें जो आप कर रहे हैं और आपको ज़रूर सफलता मिलेगी।

लव – बेहतर होगा कि इस समय विवादित बातों को ना करें और थोड़ा कम ही एक दूसरे से मिलें, ताकि किसी बात पर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो और आपका रिश्ता ठीक-ठाक चलता रहे।
व्यवसाय – अगर आप सही से काम करते हैं तो लक्ष्यों तक पहुंचा जा सकता है। धैर्य रखें क्यूंकि अच्छे परिणाम प्राप्त करने की क्षमता आपके विचारों में हैं।
स्वास्थ्य -आप एकदम स्वस्थ रह सकते है।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5

धनु – पॉजिटिव – आप शायद इस समय अपने कैरियर और व्यावसायिक मामलों के बारे में बहुत कुछ सोच रहे हैं। इस समय अधिक बातचीत और संचार की आवश्यकता है। लोगों को प्रभावित करने के लिए अपने शब्दों की शक्ति का उपयोग करें। यह कैरियर और पेशेवर योजनाओं के लिए एक बेहतरीन अवधि है।
नेगेटिव – इस चरण का नकारात्मक उपयोग करना आपकी प्रतिष्ठा और जिम्मेदारियों के लिए चिंता का विषय हो सकता है। अभी आप खुद को किसी प्रतिस्पर्धा या विवादों में उलझा हुआ पा सकते हैं, जो शायद आपके रिश्ते की स्थिति से सम्बन्धित है।

लव – एक संभावना यह नजर आती है कि संभवतः आप दोनों में से किसी एक व्यक्ति का जोर इस बात पर हो कि अब विवाह की दिशा में आगे बढ़ा जाए और दूसरा इस बात पर बातचीत करना पसंद ना करें।
व्यवसाय – अपने साथी के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह समय दीर्घकालिक निवेश या ख़रीद करने का हो सकता है। उद्देश्य की भावना से जुड़ने के लिए मेहनत करें।
स्वास्थ्य -आरोग्य अच्छा रहेगा फिरभी संतुलित भोजन करें और पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 6

मकर – पॉजिटिव – आप अपने कैरियर और बिज़नेस के मामलों में मल्टीटास्किंग पसंद करते हैं। अपने आसपास के लोगों से मिलें जुले और अपने वरिष्ठों को प्रभावित करने के लिए शब्दों की अपनी निपुणता का प्रयोग करें। अपने करियर को बढ़ाने और कुछ पेशेवर योजना या रणनीतियां बनाने के लिए यह एक शानदार समय है।
नेगेटिव – दोस्तों के जीवन में आयी उथल-पुथल के कारण इस समय उन्हें आपकी मदद की आवश्यकता पड़ सकती है। दूसरे लोगों को चिंताएं शेयर करने दें क्योंकि इससे आपको गुडविल बनाने में मदद मिलेगी। परिवार को दिमाग में रखें, खासतौर पर उन्हें जो आप पर निर्भर करते हैं जैसे पालतू जानवर, बच्चे और आपके अधीनस्थ।

लव – प्रेम की कोमल भावना का अन्त हो सकता है। हालांकि बृहस्पति महाराज अपनी ओर से पूर्ण प्रयास करेंगे कि आपकी लव लाइफ बेहतर बने। अपने इस दांपत्य जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास कर सकते हैं।
व्यवसाय – आप इस समय बेहद सतर्क हैं। असामान्य या आविष्कारक विचार आपके कारोबार को बढ़ा सकते हैं और इसके साथ ही आपको पहचान भी मिलेगी।
स्वास्थ्य – आप काफी हद तक अपनी शारीरिक समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 4

कुंभ – पॉजिटिव – इस समय आप अपने करियर के बारे में अधिक सोचेंगे और इसी में अधिक समय व्यतीत करेंगे। हाल में कार्य-स्थल पर आपके प्रदर्शन की जाँच की जाएगी और आपको उसकी अच्छी समीक्षा मिलेगी। अपने रैंक और स्थिति में बढ़ोतरी का मज़ा लें। पदोन्नति और वेतन में वृद्धि की भी संभावना है।
नेगेटिव – किसी भी अनुबंध या कागजी कार्यवाही में हस्ताक्षर करने से पहले पूरी जांच कर लें। अपनी सामान्य जगह से बाहर निकले और नए लोगों से मिलें। इस समय किसी असफलता या नुकसान से आपको दुःख हो सकता है। अपनी भावनाओं के बारे में जानने के लिए समय निकालें।

लव – आपका रिश्ता परेशानी में आ सकता है। इसकी वजह है शनि और मंगल की दृष्टि की वजह से प्रेम जीवन में कड़वाहट आ सकती है। छोटी-छोटी बातों पर आप एक दूसरे से लड़ झगड़ सकते हैं।
व्यवसाय – एक नया वातावरण और परिवेश आपके लिए उत्साह भरा होगा। दूसरे लोग आपकी योजनाओं को हकीक़त में बदलने और आपके व्यापार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं।
स्वास्थ्य – आपको ज्वर अथवा पित्त संबंधी शिकायत हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8

मीन – पॉजिटिव – आपके शब्द और उनके पीछे की शक्ति लोगों को प्रभावित कर सकती हैं। अपने करियर के लिए मौकों का फायदा उठायें और रिस्क लें। आपके साथी और सहयोगी अभी आपकी अच्छी सलाहों को पहचानेंगे। नए और पुराने दोस्तों से जुड़े। क्लब और संगठनों के माध्यम से नेटवर्किंग करें।
नेगेटिव – लम्बे समय से अटके हुए क़ानूनी मामलों को इस समय अंतिम रूप दें। किसी राजनीतिज्ञ या दुश्मन के साथ मतभेद में न पड़ें। बिना किसी कलह में पड़े अपने परिवार को प्राथमिकता दें। किसी चोरी या नुकसान के कारण ज़रूरत में पड़े रिश्तेदार पर ध्यान दें और घरेलू समस्याओं को विकसित न होने दें।

लव – आपको बहुत ही सोच समझ कर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि जहां एक ओर प्रियतम आपसे पूरी तरह से प्रेम करेगा, लेकिन स्थितियां ऐसी बनेंगी कि आप दोनों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर तनातनी हो जाएगी।
व्यवसाय – प्राप्त धन को दीर्घकालिक निवेश या ख़रीददारी के लिए प्रयोग किया जा सकता है। किसी बाधा से निकलना अभी आपके लिए असंभव हो सकता है।
स्वास्थ्य – आप को विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए, ताकि आप स्वस्थ और निरोगी रह सकें।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 2

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻जिनका आज जन्म दिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।

आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।