समूण परिवार ने किया 1000 पौधोँ का सफलतापुर्वक वृक्षारोपण

 
समूण परिवार के सदस्य वृक्षारोपण को अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी और पेडोँ से अपना रिश्ता कायम करते हुए “पेडोँ से है रिश्ता हमारा” व्रक्षारोपण कार्यक्रम के तहत हर वर्ष 1000 पौधोँ के वृर्क्षारोपण का लक्ष्य रखतेँ है और हर हाल मे इसे पुर्ण करते है ।
“समूण” परिवार के सदस्योँ व गांववासियों के सहयोग से पिछले वर्ष भी हमने 1000 पौधोँ का सफलतापुर्ण वृर्क्षारोपण किया था और इस वर्ष भी कल दिनाँक 30/07/2017 को गाँव सौड और साकनी मे 600 पौधोँ का सफलतापुर्वक वृक्षारोपण किया और आज दिनाँक 31/07/2017 को ओंकारानँद सरस्वती राजकीय महा विध्यालय, देवप्रयाग, राजकीय इटरमिडियट कालेज – मुन्नाखाल, प्रार्थमिक विध्यालय – सौड और प्रार्थमिक विध्यालय साकनी मे कुल बाकी के 400 पौधोँ का वृक्षारोपण किया गया । जिनमे आम, अनार, अमरुद, तेज पात, शहतूत, जामून, बाँस, गुरियाळ, आमला एत्यादी प्रजातियोँ के पौधे थे । साथ ही गांव वासियो व छात्र छात्राओँ को पेडोँ के महत्व व पेडोँ को बचाए रखने हेतु जागरुकता कार्यक्रम भी किये गये ।
इस कार्य मे सहयोग करने वाले ग्रामिणो तथा विध्यालयोँ को समूण फाउँडेशन की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया साथ ही इस वर्ष के लगाये गये पौधोँ का समूण टीम अगले वर्ष निरिक्षण करेगी और जीवित पाये गये पौधोँ की देख रेख करने वालोँ सम्मानित करेगी ।
समूण टीम के निम्नलिखित सदस्योँ ने इस इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने मे अहम सहयोग प्रदान किया ।
कमल कांत सिँह, कमल जोशी, मनोज रावत, अर्जुन रावत, नरेंद्र मैठाणी, प्रवीन चौहान, जितेंद्र जरधारी नेगी, अरविंद जियाल, रविंद्र नेगी, सुमन राणा, यशपाल सिँह जेठुडी, नित्यानँद डोभाल, जय सिँह जेठुडी और विध्यार्थी पालिवाल
सभी गाँववासियोँ, विध्यालय के प्रधानाचार्योँ शिक्षकोँ, विध्यार्थियोँ, और समूण टीम के सदस्योँ का इस अभियान मे सहयोग हेतु कोटी कोटी धन्यवाद !