महिला ने दिखाया दम, लालचौक पर गूंजा ‘भारत माता की जय’

श्रीनगर में एतिहासिक लालचौक के घंटाघर पर तिरंगा लहराने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आए भारतीय जनता युवा मोर्चा और राष्ट्रीय निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को बीती रात ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पुलिस भी आश्वस्त थी कि लालचौक में कोई नहीं आएगा।

स्वतंत्रता दिवस के मुबारक मौके पर मंगलवार की सुबह बेशक भारतीय जनता युवा मोर्चा का लालचौक में तिरंगा फहराने का संकल्प पूरा नहीं हो पाया। लेकिन लालचैक में फिर भी भारत माता की जय और वंदे मातरम गूंजा। लालचौक और उसके साथ सटे इलाकों में प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए निषेधाज्ञा लगा रखी थी। किसी को भी लालचौक की तरफ आने जाने की इजाजत नहीं थी। सिर्फ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ही नजर आ रहे थे।

अचानक एक महिला लालचौक में पहुंच गई। सुनीता अरोड़ा नामक इस महिला ने वहां पहुंच कर वंदे-मातरम, वंदे-मातरम और भारत-माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। महिला ने पुलिसकर्मियों को भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह हमारा फर्ज है। हम हिंदुस्तानी हैं और आज हमें यहां से पाकिस्तान के समर्थकों को जवाब देना है। इसलिए मेरे साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम पुकारो।

अलबत्ता, पुलिसकर्मियों ने महिला की बात पर अमल तो नहीं किया। लेकिन जल्द ही उसे पकड़ कर वहां से निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में ले गए। देर शाम गए महिला को रिहा कर दिया गया।