उत्तराखंड विधानसभा सत्र में पेश हुए ये विधेयक

देहरादून- मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा सत्र प्रारंभ होने से पहले विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान से उनके कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।
आज सदन पेश हुए प्रमुख विधेयक–

महामारी विधयेक

जौनसार भू विधयेक

विधानमंडल अधिकारी वेतन विधयेक

श्रम सुधार विधयेक

श्रम सुधार विधयेक2

विनियोग विधयेक 2020

श्रम सुधार विधयेक3

चार धाम विधयेक

विधानसभा सदस्य पेंशन विधेयक

उत्तराखंड विधानसभा में लंच के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सरकार विधेयकों से कराएगी पास।

अपडेट – – – सभी विधयेक पारित कर दिए गए हैं। राष्टीय गान के साथ अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ सत्र,

देहरादून:-
काबीना मंत्री / शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक की प्रेस वार्ता शुरू,

कांग्रेस ने जहाँ कोविड के विषय पर, कानून व्यवस्था, रोजगार, मेंहगाई के विषय पर चर्चा कराने की की गई थी मांग,

लेकिन सदन में विपक्ष ने निभाई नकारात्मक भूमिका,

विपक्ष की आपस मे अहम की चल रही लड़ाई पर सदन बाधित हुआ,

पेश हुए 18 विधेयक में हो सकती थी चर्चा, लेकिन विपक्ष नही माना,

विपक्ष ने हाउस के अंदर अपने ही विधायको को बोले अपशब्द,