ऐतिहासिक है भारत की तीनों सेनाध्यक्षों का ये राज

समय बहुत बलवान है। 43 साल पहले NDA में ट्रेनिंग करने वाले बच्चे आज तीनों सेनाओं के प्रमुख के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। थलसेना प्रमुख-जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायु सेना प्रमुख-एयर प्रमुख मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया एवं नौसेना प्रमुख-एडमिरल करमबीर सिंह ये तीनों सैन्य अधिकारी एनडीए के 1976 बैच के बैचमेट हैं | अब 31 दिसम्बर 2019 को 59 वर्षीय सैन्य अधिकारी मुकुंद नरवणे के 28वें थलसेना अध्यक्ष के रूप में कार्यभार सँभालने से यह गज़ब का संयोग बना है | भारतीय सेनाओं के इतिहास में ऐसा 28 साल बाद फिर हुआ है कि एक ही एनडीए बैच के कैडेट तीनों सेनाओं के अध्यक्ष बने हैं वर्ष 1976 में, जब तीन 17 वर्षीय युवा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में एक साथ प्रशिक्षण ले रहे थे, तो उन्हें शायद ही पता रहा होगा कि एक दिन वे सशस्त्र बलों के प्रमुख के रूप में साथ में देश की सेवा करेंगे। (साभार – फलाना ढिकाना)