चर्चा में है बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट का ये फोटो, विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तरीय प्रबन्धन को सुदृढ़ करने में जुटे

✍️हरीश मैखुरी

बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट का एक फोटो आजकल चर्चा में है। महेन्द्र भट्ट ने चार वर्ष पुरानी भविष्य बद्री जाते समय की एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि “मित्रों ये तब की फ़ोटो है, जब मैं पैदल मार्ग से भविष्य बद्री गया था। तब मेरी कल्पना में भी नहीं था कि मैं कभी इस क्षेत्र का विधायक बनुगा और गाड़ी से वहाँ जाऊंगा। जय भगवान भविष्य बद्री। आज भविष्य बद्रीविशाल वे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ गये और वहां पेड़ भी लगाया। जोशीमठ से भविष्य बद्री धाम जाते हुए ग्राम पंचायत रींगी के ग्रामीणों ने सड़क के डामरीकरण का टेण्डर निकलने पर आभार भी व्यक्त किया गांव में स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस फोटो को दोो दिन में डेढ़ हजार लोगों ने लाईक किया जबकि ढाई सौ लोगों ने इस पर कमेंट किया।

पाणा ईराणी गांव के लोगों ने लिखा हमारे गांव भी सड़क पंहुंचा दो विधायक जी। बता दें कि बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में डुमक कलगोठ आज भी १८ किलोमीटर पैदल तथा पाणा ईराणी के लिए करीब १२ किलोमीटर पैदल चढ़ई चढ़ कर जाना पड़ता है।  बीस साल उत्तराखंड में बारी बारी दोनों दलों की सरकार रही हैं लेकिन डुमक कलगोठ और पाणा ईराणी वालों के भाग्य में आज भी पैदल जाना ही बदा है। 

महेंद्र भट्ट इन दिनों २०२२  चुनावों के बूथ प्रबंधन में जुट गये हैं उनका मानना है कि भाजपा की जीत का विकास कार्यों के साथ ही बूथ प्रबंधन पर जोर है।विधायक महेन्द्र भट्ट ने कहा कि भाजपा का अपने बूथ प्रबंधन के आधार पर उत्तराखंड की सभी विधानसभाओ में विजय प्राप्त करेगी।

उक्त बात क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ विकास खण्ड के नगर एवम ग्रामीण मंडल द्वारा आयोजित शक्तिकेन्द्रों की बैठक में कही।बैठक में संघठन के बूथ प्रबंधन पर ब्यापक चर्चा की गई।नगर मण्डल के 2 शक्तिकेन्द्रों तथा ग्रामीण मण्डल के 4 शक्तिकेन्द्रों की बैठक में प्रथम चरण में कुल 31 बूथो के पालक,अध्यक्ष तथा बूथ लेबिल एजेंटों को बूथ कमेटी निर्माण एवम पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति करने को कहा गया।बैठक में वक्ताओं द्वारा अगस्त माह में होने वाली बूथ कमेटियों की बैठकों को प्रभावी बनाने के निर्देश भी बूथ अध्यक्ष को दिए गए।
बैठक में विधायक ने बूथ अध्यक्ष पालक तथा बी0एल0ए0 से उनके बूथो की समस्याओं को सुना तथा बूथ पर किये गए कार्यो की जानकारी दी।प्रत्येक शक्तिकेंद्र की बैठक दो चरणों मे संम्पन हुई जिसमें प्रथम चरण में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा कर प्रत्येक घर तक इसकी जानकारी पहुचाने की योजना का प्रशिक्षण दिया गया तथा द्वितीय चरण में बूथ कमेटी,पन्ना प्रमुख तथा पिछले विधानसभा एवम लोकसभा चुनावों में भाजपा को पड़े मतों से अधिक मतों की प्राप्ति के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ पर किये जाने वाले प्रबंधन के विषय पर चर्चा हुई।
बैठक में क्षेत्र भृमण के दौरान विधायक द्वारा की गई घोषणाओं की जानकारी बूथ के कार्यकर्ताओ को दी गई तथा शेष बची घोषणाओं को पूर्ण करने का विधायक द्वारा विश्वास दिलाया गया।
बैठक में जोशीमठ ब्लॉक के बूथ अध्यक्षों का सत्यापन हुवा जिसमे नगर के सुनील बूथ से बसंत लाल,डाँडो से महाबीर बिष्ट,आई0टी0आई0 सुनील से लक्ष्मण सिंह पँवार को सत्यापित किया।
ग्रामीण मंडल में सुराई थोटा बूथ से मुकेश सिंह, भल्ला गाँव से दीपक भट्ट,लाता से कुँवर सिंह,पगरासु से बलवंत सिंह पंवार ,सुभाई से शौरभ सिंह,रींगी से हरी सिंह नेगी तपोवन से रामेश्वर डोभाल,भँग्युल से भगत सिंह राणा,ढाक से मातबर सिंह तथा करछो से मोहन सिंह फर्सवाण का सत्यापन किया गया।
बैठक में शक्तिकेन्द्रों के संयोजकों का भी सत्यापन किया गया जिसके तहत अपर बाजार जोशीमठ से मुकेश डिमरी, सुराई थोटा से दिनेश रावत तथा तपोवन से प्रदीप फर्स्वाण का सत्यापन हुवा।
बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरक सिंह नेगी,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष जगदीश सती,नगर अध्यक्ष लक्षण फरकिया,पूर्व नगर पालिका की अध्यक्ष रोहणी रावत,पूर्व विधानसभा संयोजक राकेश भण्डारी,भाजपा नेता माधव सेमवाल,भगवती नम्बूरी, पार्टी के महामंत्री संदीप नौटियाल,नितेश चौहान तथा पोखरी से अवधेश रावत उपस्थित रहे।