पलायन रोकने के लिए मोटर सड़कें और भांग खेती सहायक

 

पलायन रोकने हेतु तेजी से मोटर सड़कों का निर्माण विस्तार और भांग खेती सहायक

—-हरीश मैखुरी

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बंजर पडे़ ये  मकान अपने दौर के सबसे खूबसूरत और  स्थानीय स्वायत व्यवस्था के रजवाडे़ थे। चमोली की नीति घाटी,  उत्तरकाशी की नेलंग और जाडंग घाटी,  पिथौरागढ़ की व्यांस और दारमा घाटी और देहरादून के त्यूनी जौनसार क्षेत्रों में बंजर पड़ चुके गांवों के ऐसे दृश्य आम तौर पर देखे जा सकते हैं, यकीन मानिए सिर्फ 18 साल पहले तक ये सब अच्छे खासे आबाद गांव थे। लेकिन अधकचरे आधुनिकीकरण की होड़ और इन इलाकों में संसाधनों के अभाव के चलते लोगों ने यहां से पलायन कर दिया और ये रजवाडे़ भुतहा खंडहर बन कर गये । दर असल अब ये पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्रियों और उनकी सरकारों की नाकामी के भुतहा सबूत हैं, ये मकान केवल मोटर सड़कों के अभाव में बंजर पड़े हैं । हम राज्य बनने के समय से कह रहे हैं कि पहले चरण में उत्तराखंड के हर एक गांव नहीं बल्कि हर एक मकान तक मोटर सड़कें पहुंचे,  ताकि लोग अपने घर अपने वाहन से आते जाते रहें, वरना लोगों ने गांव और मकान छोड़ दिए हैं। लेकिन अब तक के जो थोपे हुए मुख्यमंत्री और उनकी सरकारें  देहरादून में बैठती हैं, ये पहाड़ के विरोधी और सच कहें तो पहाड़ के दुश्मन ही सिद्ध हुए हैं। अभी भी वक्त है, यदि बिना समय गंवाये उत्तराखंड के हर बंजर गांव तक भी मोटर सड़क पहुंचाई जाए और जहां मनुष्य रह रहे हैं वहां तो प्राथमिकता के आधार पर मोटर सड़क पहुंचाई जाए। तो लोग अपने मकानों में साल में दो चार बार आकर आबाद रखेंगे  और यहां आवाजाही बनी रहेगी। पलायन रूकेगा।

     उत्तराखंड में बंजर भूमि पर भांग उगाना भी फायदे का सौदा हो सकता है, हम भांग उगाए जाने के पक्ष में हैं। भांग की फसल को जंगली जानवर नुकसान नहीं पहुंचाते, मेहनत भी कम लगती और पैंसा भी चोखा मिलेगा। विदेशी भांग की बजाय स्थानीय स्तर पर स्वत: उगने वाली भांग को प्रमोट किया जाना चाहिये। इस भांग की मेडिसिनल वैल्यू और इनके रेशों की उपयोगिता ज्यादा अच्छी है।  फिर भी एक्सपर्टों कि इसमें जो राय हो और स्थानीय लोग जिस तरह से इसे अडॉप्ट करना चाहें उस तरह से कार्य होना चाहिए । देखने में आया है कि कई देशों ने भांग को अपनी आर्थिकी बना दिया, वहां भांग को दवा के रूप में प्रयोग करके कैंसर, दमा, पैरालिसिस और उदर रोगों में प्रयोग किया जा रहा है, और हम अभी भी खेतों में भांग जमने को गाली ही समझ रहे हैं। यहां के पहाड़ियों को भी अपनी दकियानूसी सोच और खेती के तरीके दोनों बदलने पड़ेंगे। पहले तो लोग अपनी बारह अनाज वाली परंपरागत खेती अपनायें इस हेतु प्रयास किया जाये,  अपने परम्परागत बीजों को संभालिए, बचाइए।  नहीं तो भांग जैसी नगदी फसलों को उगाने में भी हर्ज नहीं है। लेकिन सबसे पहले हर गांव हर मकान तक मोटर सड़क, बिजली और पानी अवश्य पहुंचे। ही प्राथमिक और बुनियादी जरूरतें हैं। पर यहाँ तो अक्ल में ही भांग पड़ी है। समझायें किसे? 

Harish makhuri

In the mountainous areas of Uttarakhand, these houses were deserted in the most beautiful and local autonomous system of their times. in the Niti Valley of Chamoli, Nellang and Jadang valley of Uttarkashi, Viyans and Darma Valley of Pithauragarh and Tyuni Jounsar areas of Dehradun District Such scenes of villages can be seen in generally,  believe that only 18 years ago, these were all well-populated villages. But a Due to the modernization of waste and the absence of resources in these areas, people fled here and this Rajwade became a ghosta ruin. Actually, these village are the failures of the former and present Chief Ministers and their governments, this house only barren due to the absence of motor roads. We have been saying since the formation of state that in the first phase, not every single village of Uttarakhand but motor roads is necessary of every house , so that people keep coming home from their own vehicles, otherwise the people have left the village and the house. But till now the imposed chief ministers and their governments sit in Dehradun, the opponents of the mountain and the true enemy of the mountain It has been proved right now. It is time now, even if motor roads should be provided to every barren village of Uttarakhand, without losing any time, and where humans are living there,

The cannabis on the waste land in Uttarakhand can also be a beneficial deal, we are in favor of growing cannabis. The wild animals do not harm this crop , they will also find less work and hard money will also be found. Local level rather than foreign cannabis But the self-grown cannabis should be promoted. The medicinal value of this cannabis and the usefulness of their fibers is very good. However, the experts are of the opinion that Work should be done in the way the local people want to decry it. It has been observed that many countries have made cannabis in their economy, using cannabis as medicine, use in cancer, asthma, paralysis and abdominal disorders. It is being done, and we are still thinking of abetting the cannabis in the fields. Even the hills here will have to change both their nefarious thinking and the methods of farming. Efforts should be made to adopt 12 grains of conventional farming, save your conventional seeds, save them. Otherwise, there is no harm in growing cash crops like cannabis. But first of all  the motor road, electricity and water must reach, They are the primary and basic needs. But here it is only in doubt. Explain who?