आज का पंचाग आपका राशि फल, संसार में शतरंज की सबसे बड़ी बिसात इन दिनों काबुल में बिछी है, दुष्कर है काबुल से भारतियों को निकलना

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻शनिवार, २८ अगस्त २०२१🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:००
सूर्यास्त: 🌅 ०६:४१
चन्द्रोदय: 🌝 २२:१५
चन्द्रास्त: 🌜११:०६
अयन 🌕 दक्षिणायने (उत्तरगोलीय)
ऋतु: ❄️ शरद
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (आनन्द)
मास 👉 भाद्रपद
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 षष्ठी (२०:५६ तक)
नक्षत्र 👉 भरणी (२७:३५ तक)
योग 👉 वृद्धि (०५:५५ तक)
प्रथम करण 👉 गर (०७:४९ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज (२०:५६ तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 सिंह
चंद्र 🌟 मेष
मंगल 🌟 सिंह (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 सिंह (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 कुम्भ (उदय, पूर्व, वक्री)
शुक्र 🌟 कन्या (उदय, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५२ से १२:४४
अमृत काल 👉 २२:१४ से २४:०१
त्रिपुष्कर योग 👉 २७:३५ से २९:५२
रवियोग 👉 ०५:५१ से २७:३५
विजय मुहूर्त 👉 १४:२७ से १५:१८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३१ से १८:५५
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५६ से २४:४०
राहुकाल 👉 ०९:०५ से १०:४१
राहुवास 👉 पूर्व
यमगण्ड 👉 १३:५४ से १५:३१
होमाहुति 👉 गुरु
दिशाशूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 आकाश
भद्रावास 👉 स्वर्गलोक (२०:५६ से)
चन्द्रवास 👉 पूर्व
शिववास 👉 भोजन में (२०:५६ श्मशान में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – काल २ – शुभ
३ – रोग ४ – उद्वेग
५ – चर ६ – लाभ
७ – अमृत ८ – काल
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – लाभ २ – उद्वेग
३ – शुभ ४ – अमृत
५ – चर ६ – रोग
७ – काल ८ – लाभ
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पूर्व-उत्तर (वाय विन्डिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
❌❌❌❌❌
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज २७:३५ तक जन्मे शिशुओ का नाम
भरनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ली, लू, ले, लो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम कृतिका नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमश (अ) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
सिंह – २९:०४ से ०७:२३
कन्या – ०७:२३ से ०९:४१
तुला – ०९:४१ से १२:०२
वृश्चिक – १२:०२ से १४:२१
धनु – १४:२१ से १६:२५
मकर – १६:२५ से १८:०६
कुम्भ – १८:०६ से १९:३२
मीन – १९:३२ से २०:५५
मेष – २०:५५ से २२:२९
वृषभ – २२:२९ से २४:२४
मिथुन – २४:२४ से २६:३९
कर्क – २६:३९ से २९:००
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
रोग पञ्चक – ०५:५१ से ०७:२३
शुभ मुहूर्त – ०७:२३ से ०९:४१
मृत्यु पञ्चक – ०९:४१ से १२:०२
अग्नि पञ्चक – १२:०२ से १४:२१
शुभ मुहूर्त – १४:२१ से १६:२५
रज पञ्चक – १६:२५ से १८:०६
शुभ मुहूर्त – १८:०६ से १९:३२
चोर पञ्चक – १९:३२ से २०:५५
रज पञ्चक – २०:५५ से २०:५६
शुभ मुहूर्त – २०:५६ से २२:२९
चोर पञ्चक – २२:२९ से २४:२४
शुभ मुहूर्त – २४:२४ से २६:३९
रोग पञ्चक – २६:३९ से २७:३५
शुभ मुहूर्त – २७:३५ से २९:००
मृत्यु पञ्चक – २९:०० से २९:५२
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज दिन भर शारीरिक रूप से चुस्त बने रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा। किसी स्वजन के सहयोग से कर्ज से मुक्ति मिलेगी। विरोधी आज शांत रहेंगे। परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा के योग है। संतान से सुख-सहयोग मिलेगा। फिर भी सरकार विरोधी अथवा अनैतिक क्रियाओं से दूरी बना कर रहें विरोधी आपकी गलती खोजने के लिए आतुर रहेंगे। आय-व्यय में संतुलन नहीं रहने से आर्थिक समस्या बन सकती है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन क्रोध अथवा अहम् की भावना बने बनाये कार्यो पर पानी फेर सकती है इसलिए ख़ास कर व्यावसायिक एव सामाजिक क्षेत्र पर विवेक पूर्ण व्यवहार रखे। कार्यो में प्रारंभिक विलम्ब या असफलता से घबराए नही प्रयास जारी रखें सफलता अवश्य मिलेगी। आज स्त्री पक्ष से झगड़ा होने की संभावना है परन्तु काम के समय यही साथ देगी इस बात को ध्यान में रखकर चलें। दोपहर के बाद मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिल जाएगा। सन्तानो अथवा भाई बंधुओ से किसी भी प्रकार के सहयोग की उम्मीद बेकार है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज प्रत्येक क्षेत्र में विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक मान-सम्मान बढेगा। व्यापार विस्तार अथवा नए कार्य का आरंभ समय अनुकूल रहने पर भी आज ना करें। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। किसी परिचित से लंबे समय बाद भेंट से हर्ष एवं लाभ होगा। स्त्री एवं संतान के ऊपर खर्च करेंगे दाम्पत्य का पूर्ण सुख मिलेगा। आडंबर के पीछे आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे जिसके कारण बाद में समस्या बन सकती है। दुर्व्यसनों के कारण परिवार का वातावरण ख़राब न हो इसका ध्यान रखें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यवसाय नौकरी में मनचाही उन्नति मिलने से दिन भर प्रसन्न रहेंगे। आज आपके विचारो से सभी प्रभावित रहेंगे। दलाली के व्यवसाय में निवेश से विशेष लाभ की सम्भवना है। आपके सभी कार्य सहजता से पूर्ण होंगे जिससे उत्साह बढ़ेगा। परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है। संध्या का समय सगे-सम्बंधियों और मित्रों के साथ सुख में व्यतीत होगा। परन्तु लापरवाही अथवा व्यवहारिकता की कमी के कारण संबंदो में खटास आ सकती है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका आज के दिन का अधिकांश समय आराम से व्यतीत होगा। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में योगदान देने से यश एवं सम्मान की प्राप्ति होगी। स्वाभाव मे कुछ जल्दबाजी रहेगी फिर भी अपने पराक्रम से बिगड़े कार्यो को बना लेंगे प्रतिस्पर्धी नतमस्तक होंगे। धन लाभ संतोषजनक रहेगा। जायदाद एवं कानूनी कार्यो को जल्दबाजी में ना करे नुक्सान उठाना पड़ सकता है। गृहस्थ जीवन की जटिलताएं परिजनों के साथ विचार विमर्श के बाद हल होंगी संतान की प्रगति से हर्ष होगा। महिला मित्रो से ज्यादा निकटता के कारण परेशानी हो सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप ज्यादा मेहनत करने के पक्ष में नहीं रहेंगे परन्तु पुराने कार्यो अथवा कार्य क्षेत्र पर व्यवस्था बनाने में काफी परिश्रम करना पड़ेगा। मन में यात्रा के विचार दुविधा में डालेंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी की लापरवाही के कारण नोंकझोंक हो सकती है। धन के अपव्यय करने से बाद में परेशानी उठानी पड़ेगी। लोग आज स्वार्थ सिद्धि के कारण आपकी गलतियों को भी नजर अंदाज करेंगे। धन लाभ होते होते किसी विघ्न आने से टल सकता है। परिवारक उलझने प्रयास करने पर भी यथावत रहेंगी। जल्दबाजी में किया गया कार्य बिगड़ सकता है धैर्य रखें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका आज का दिन शुभ रहेगा। आज कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। सहकर्मियों एवं अधिकारियो का अपेक्षित व्यवहार मिलने से आशानुकूल लाभ अर्जित करेंगे। पुरानी देनदारी से परेशानी भी हो सकती है। विरोधीयो का षड्यंत्र असफल होगा। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति पर अधिक खर्च करेंगे। स्त्री संतान का सहयोग मिलेगा। सुख के साधनों में वृद्धि करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी इसके लिये किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से नही चूकेंगे। सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा फिर भी इसका दैनिक कार्यो पर असर नहीं पड़ेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका आज का दिन सामान्य रहेगा लेकिन आज सेहत की अनदेखी करना आगे के लिये भारी पड़ सकता है। पेट सम्बंधित समस्या बड़ा रूप ना ले इसका ध्यान रखे। कार्य क्षेत्र पर अधिकांश समय आलस्य में बीतेगा। पहले से व्यवस्था ना बनाने का नुकसान भी उठाना पड़ेगा।आज व्यवसाय में निवेश एवं जोखिम के कार्य हाथ में लेना हानिकर रहेगा। आलस्य के कारण कार्य करने में उत्साह नहीं होगा। कारोबारी कार्य से यात्रा के योग है। अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। पारिवारिक मामलो को ज्यादा महत्त्व नहीं देने पर मनमुटाव हो सकता है। सेहत का विशेष ध्यान रखें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका आज का दिन सामान्यतः शुभ ही रहेगा। सेहत छोटी मोटी तकलीफों को छोड़ अनुकूल बनी रहेगी। अधिकारियो के आपके प्रति विश्वास एवं लक्ष्य के प्रति दृढ इच्छाशक्ति से कार्य करने पर मनचाही सफलता मिल सकती है। कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों से किसी कारण मतभेद भी रहेंगे। किसी अप्रत्याशित सुख मिलने से परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। आवश्यक काम से यात्रा हो सकती है। अत्याधिक काम वासना के कारण सम्मान हानि की सम्भवना है। विदेश सम्बंधित मामलो में शुभ समाचार मिलेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपका आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा आज प्रातः काल में किसी परिजन से तकरार होने के कारण दिन भर मन खिन्न रहेगा। आलस्य एवं शिथिलता के कारण कार्य के प्रति उत्साह नहीं रहेगा। किसी अरिष्ट की चिंता सताएगी। शेयर सट्टे में भारी हानि के योग है अनुभवी की सलाह लेकर ही निवेश करें। उधारी वाले व्यवहार परेशान करेंगे। संध्या के समय स्थिति में सुधार आने से कुछ राहत मिलेगी। किसी महिला के द्वारा भाग्योदय होगा। दिन भर की क्रियाएं शुभ फल देने लगेंगी। धर्म-कर्म के गूढ़ रहस्यों को।जानने का सौभाग्य मिलेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके अनुकूल बीतेगा। प्रातः काल से ही हर परिस्थिति पर आपकी पकड़ रहेगी। बड़ो के मार्गदर्शन से व्यवसाय एवं पैतृक सम्बंधित लगभग सभी समस्याओं का समाधान होने से आय के नविन स्त्रोत्र बनेंगे। सरकारी कार्य भी थोड़े परिश्रम के बाद बन जाएंगे। पुराने अटके धन की प्राप्ति होगी। सामाजिक व्यवहार बढ़ेगा। आकस्मिक छोटी यात्रा के योग है। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। घरेलु वस्तु एवं संतानों के ऊपर खर्च करेंगे। धन की अपेक्षा आज संबंधो को महत्त्व दें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपको प्रारब्ध अनुसार जितना मिले उसी में संतोष कर लेंगे। परन्तु फिर भी अंदरूनी तौर पर मन में कुछ ना कुछ कमी बनी रहेगी। कुंवारे जातको को योग्य जीवन साथी मिलने की सम्भवना रहेगी। परिजनों के साथ खरीददारी करेंगे। दैनिक रोजगार में आज अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। खर्च अधिक रहने से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। सरकारी कार्य करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। व्यसन एवं फिजूल खर्ची से बचें। किसी को मन की बात ना बताएं ना ही किसी के ज्यादा निकट रहें।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
〰〰〰〰🙏राधे राधे🙏

साभार…दुनिया की शतरंज की सबसे बड़ी बिसात इस वक्त काबुल में बिछी हुई है।
दुनिया के हर बड़े आतंकी संगठन के आतंकी इस वक्त काबुल में है वही दुनिया के हर बड़े देश की जासूसी एजेंसियां भी इस वक्त काबुल में उपस्थित है।
समस्या तालिबान है ही नही
दुनिया का कोई भी सक्षम देश तीन दिन में अफगान की स्थिति 15 अगस्त से पहले वाली कर सकता है।
समस्या है वहाँ के लोग,
कोई भी देश तालिबान से किसके लिए लड़े?
लड़ने के बाद सत्ता किसे सौंपे?
अमेरिका ने यही तो किया था , अंजाम सबने देखा
वास्तव में अफगान की 90% से अधिकः जनता तालिबान की हमदर्द है और अमेरिकन्स हो या कोई भी युरोपियन्स
हर ईसाई से इनका जन्मजात बैर है , कोई भी अफगानी या यूं कहें कि कोई भी mus लिम अपनी धरती पर किसी ईसाई या यहूदी को देखना भी नही चाहता इसके लिए वो खुद ही बंदूक उठा के उसे गोली मार देगा ।
तो अब किसी को भी न तो वहां के लोगो की फिक्र है ओर न ही इस बातकी की कुछ दिन पहले तक एक सम्प्रभु राष्ट्र अब छोटे छोटेखूनी कबीलों और उनके अधिकार क्षेत्र में बंटने जा रहा है।
ओर इसी बटवारे में अधिकः हिस्सा पाने के लिए पाकिस्तान और चीन ने वहां isis की एंट्री करवा दी है।
चीन और पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क पर दांव लगा रखा है जो आज तालिबान के साथ मिलकर अफगान का सबसे बड़ा हिस्सेदार बन गया है।
ये लड़ाई तांबे, लिथियम या अफीम के लिए नही है , ये तो कब्जेदार को एक्स्ट्रा बोनस के रूप में मिलेगा।
असल लड़ाई है साउथ एशिया में अफगान की सामरिक स्थिति और उस पर कब्जे की।
आज आप मेरी बात लिख लीजिए कि यदि अफगान पर चीन पाक ओर रूस समर्थित आतंकी गुटों का कब्जा होता है तो अगले 6 महीने के अंदर पूरा pok अक्सआई चीन सहित भारत के कब्जे में होगा और इसमे अमेरिका फ्रांस जर्मनी ऑस्ट्रेलिया, जापान सबका समर्थन होगा।
ओर ये क्षेत्र बनेगा नाटो और अमेरिका का नया सैनिक अड्डा जो दूसरे धड़े के अफगान अड्डे को काउंटर करेगा।
वैसे भी अफगान में आतंकियों और दुश्मन देशों की उपस्थिति होगी तो pok में नाटो का अड्डा भारत की जरूरत भी होगी।
रूस अमेरिका की वजह से चीन की तरफ दिख रहा है।
मगर वो जानता है की उसके पड़ोस में चीन हो या अमेरिका या नाटो किसी की भी उपस्थिति उसके लिए खतरनाक है।
इसलिए वक्त आने पर रूस जबरजस्त पलटी मारेगा।
ये भी दुनिया देखेगी ओर मेरी बात याद करेगी।
चीन पाकिस्तान के मार्फ़त तालिबान और अफगान में इतना अंदर घुस चुका था कि अमेरिका के पास इसे छोड़ने के अलावा कोई रास्ता ही नही था।
चुप्पी को सुनना सीखिए
ऑस्ट्रेलिया जापान जर्मनी फ्रांस भारत इनकी खामोशी जो चिल्ला चिल्ला कर बहुत कुछ कह रही है।
चुप्पी को सुनना सीखिए ।

 

साभार…
अपने यहां अफगान शरणार्थियों को शरण देने के अमेरिकी आग्रह को अभी तक बांग्लादेश, कतर, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देश नकार चुके हैं। ये सभी मुस्लिम देश हैं।
यानी, मुस्लिम देश अपने ही समुदाय के पीड़ितों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर, हमारे देश के अनेक सेक्युलर,कम्युन
िस्ट तथा जेहादी लोग परपीड़कों यानी तालिबानियों की लगातार सराहना कर रहे हैं।
जो लोग सराहना कर रहे हैं, क्या वे लोग भारत को भी इराक,सिरिया और अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं ?
इस देश के ऐसे तत्वों से इस देश को कौन बचाएगा ?
उधर पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वह तालिबानियों की मदद से कश्मीर को भारत से छीन लेगा। कश्मीर के अलगाववादी नेता इस विशेष परिस्थिति का लाभ उठाकर भारत को धमका रहे हैं।
किन-किन राजनीतिक दलों,बुद्धिजीवि
यों और सेक्युलर संगठनों ने पाक व कश्मीरी नेताओं की इस बात के लिए आलेचना की है? कल्पना कीजिए,हमारा देश किस तरह बाहरी व भीतरी दुश्मनों से एक साथ जूझ रहा है।

✍️अवधेश प्रताप सिंह 

 साभार……भारत का मिशन काबुल
पिछले 3-4 दिनों से हम देख रहे है कि भारतीय वायुसेना के विमान अफगानिस्तान में फंसे भारतीयो को काबुल से लेकर आ रहे है देखने और सुनने मे यह काफी आसान लगता है लेकिन इसके पीछे भारत सरकार की कितनी मेहनत और कितनी कूटनीति है वह भी हमे जानना चाहिये । सबसे पहली बात यह कि अफगानिस्तान जाने के लिये हमारे पास कोई सीधा प्लेन रुट नही है इसके लिये सबसे शॉट कट रुट जो है वह पाकिस्तान से होकर जाता है लेकिन हमेशा की तरह पाकिस्तान इसमे बड़ा अड़ंगा है इसलिये भारतीय विमानों को लंबा रुट लेकर ईरान से होकर जाना पड़ता है इसके लिये भारत सरकार ने सबसे पहले ईरान से भारतीय वायुसेना के विमानों के लिये एयर स्पेस के इस्तेमाल की मंजूरी हासिल की यह मंजूरी हासिल करना इतना आसान काम नही था क्यो कि कोई भी देश दूसरे देश की वायुसेना को अपने एयर स्पेस के इस्तेमाल की अनुमति नही देता है लेकिन ईरान से भारत सरकार यह अनुमति हासिल करने में सफल रही । इस अनुमति को हासिल करने के बाद भी वहाँ एक दूसरा पेच था कि भारतीय प्लेन सीधे काबुल नही उतर सकते थे क्यो कि तालिबान के साथ भारत के सम्बंध कभी अच्छे नही रहे है इसलिये भारत सरकार तालिबान पर इतना भरोसा नही कर सकती थी कि वायुसेना के प्लेन को वहाँ ज्यादा देर तक खड़ा रख सके दूसरी तरफ काबुल एयर पोर्ट में मची अफरा तफरी और भारी भीड़ के मद्देनजर भी यह संभंव नही था कि भारतीय प्लेन वहाँ खड़े रहे इसके हल के लिये भारत सरकार ने एक और रास्ता निकाला उसने इसके लिये कजाकिस्तान के एयरपोर्ट का सहारा लिया एक बार फिर भारतीय कूटनीति सफल रही और भारतीय वायुसेना के प्लेन को कजाकिस्तान एयरपोर्ट के इस्तेमाल की अनुमति मिल गयी । अब भारत सरकार के पास दूसरी परेशानी भी थी कि भारतीयो को काबुल एयरपोर्ट तक कैसे पहुँचाया जाये क्योंकि तालिबान के कब्जे के बाद तालिबान लड़ाको ने जगह जगह अपनी चेक पोस्ट खड़ी कर दी है ओर वह काबुल एयरपोर्ट आने वाले हर व्यक्ति कि न केवल पूरी तलाशी लेते है बल्कि उसमे अंडगा भी लगाते है दूसरी तरफ काबुल एयरपोर्ट पर मची अफरा तफ़री के कारण भारतीयो का काबुल एयरपोर्ट पर एक साथ इकट्ठा होना भी सम्भव नही था आखिर कार भारतीय अधिकारियों ने इसका हल भी ढूढ़ निकाला उन्होंने काबुल एयरपोर्ट के पास ही एक बड़े से गैराज का इंतजाम किया जहां वह लगभग 150-200 भारतीयों को एक साथ इकट्ठा कर सकते थे । अब रोजाना सबसे पहले भारतीयो को गैराज में इकठ्ठा किया जाता है भारतीयों को इकठ्ठे करने का यह काम रात दिन चलता है इसके लिये भारतीय अधिकारी खुद अपनी गाड़ी लेकर उस स्थान में पहुँचते है जहाँ पर भारतीय ठहरे होते है उन्हें लेकर वह जगह जगह बनी तालिबानी चेक पोस्टो पर माथा पच्ची करते हुए उन्हें काबुल एयरपोर्ट से सटे गैराज में पहुँचाते है जब गैराज में पर्याप्त भारतीय इकट्ठे हो जाते है तो इसकी सूचना भारतीय अधिकारी कजाकिस्तान में खड़े भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और काबुल एयरपोर्ट में तैनात अमेंरिकी अधिकारियों तक पहुचाते है उल्लेखनीय है कि काबुल एयरपोर्ट का ATS कंट्रोल और सिक्योरिटी कंट्रोल अमेरिकी सेना की हाथ मे है इसके बाद अमेरिकी सेना द्वारा भारत के प्लेन को उतरने के लिये क्लियरेन्स दी जाती है तब कजाकिस्तान एयरपोर्ट पर खड़ा भारतीय वायुसेना का प्लेन वहाँ से उड़कर काबुल पहुचता है, प्लेन की लैंडिंग होते होते गैराज से सभी भारतीय अमेरिकी सेना की गाड़ी में एयरपोर्ट के अंदर पहुँच जाते है उन्हें तुरन्त फुरन्त वहाँ खड़े भारतीय वायुसेना के प्लेन में चढ़ा दिया जाता है और 15 मिनिट के अंदर अंदर ही भारतीय वायुसेना का यह प्लेन भारतीयो को लेकर अपने देश की और उड़ चलता है यह तभी हो पाया है की देश की बागडोर एक कुशल शासक के हाथ में है।अब समझे की देश के लिए एक मजबूत और पूर्ण बहुमत वाली सरकार क्यों जरूरी है। मोदी है तो मुमकिन है।

ईरान के एक शरणार्थी कैंप में एक 11 साल की अफगानी बच्ची ने संतान को जन्म दिया

समाचार है कि वह पैदल ही सीमा पार कर रही थी और रास्ते में कई जगह पर तालिबानियों ने उसके साथ बलात्कार भी किया ।