आज का पंचाग आपका राशि फल, भगवान बद्रीविशाल से संबंधित भड़काऊ टिप्पणी पर कर्णप्रयाग थाने में प्राथमिकी पंजीकृत,

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉  
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻गुरुवार, २९ जुलाई २०२१🌻
सूर्योदय: 🌄 ०५:४५
सूर्यास्त: 🌅 ०७:०६
चन्द्रोदय: 🌝 २२:४७
चन्द्रास्त: 🌜१०:३२
अयन 🌕 दक्षिणायने (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🌦️ वर्षा
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (आनन्द)
मास 👉 श्रावण
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 षष्ठी (२७:५४ तक)
नक्षत्र 👉 उत्तराभाद्रपद (१२:०२ तक)
योग 👉 सुकर्मा (२०:०३ तक)
प्रथम करण 👉 गर (१५:१५ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज (२७:५४ तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 
🌖🌗🌖🌗
सूर्य   🌟 कर्क
चंद्र    🌟 मीन
मंगल 🌟 सिंह (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध   🌟 कर्क (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु   🌟 कुम्भ (उदय, पूर्व, वक्री)
शुक्र  🌟 सिंह (उदय, पश्चिम, मार्गी)
शनि  🌟 मकर (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु   🌟 वृष
केतु   🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:५०
अमृत काल 👉 ०६:५९ से ०८:४०
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 १२:०२ से २९:३४
रवियोग 👉 १२:०२ से २९:३४
विजय मुहूर्त 👉 १४:४० से १५:३४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:५९ से १९:२३
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:४४
राहुकाल 👉 १४:०५ से १५:४८
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०५:३४ से ०७:१६
होमाहुति 👉 गुरु
दिशाशूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 पृथ्वी
भद्रावास 👉 मृत्यु (२७:५४ से)
चन्द्रवास 👉 उत्तर
शिववास 👉 भोजन में (२७:५४ से श्मशान में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥ 
१ – शुभ      २ – रोग
३ – उद्वेग     ४ – चर
५ – लाभ     ६ – अमृत
७ – काल     ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥ 
१ – अमृत     २ – चर
३ – रोग        ४ – काल
५ – लाभ      ६ – उद्वेग
७ – शुभ       ८ – अमृत
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (दही का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
विवाहादि मुहूर्त (पंजाब- कश्मीर- हिमाचल- हरियाणा) आदि प्रदेश के लिये) गौधुली सायं ०६:२८ से रात्रि १०:१२ तक, नीवखुदाई एवं गृहारम्भ+गृहप्रवेश मुहूर्त प्रातः १०:५३ से दोपहर १२:०२ तक, व्यवसाय आरम्भ+वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः १०:५३ से दोपहर ०३:५४ तक आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज १२:०२ तक जन्मे शिशुओ का नाम    
उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (झ, ञ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम  रेवती नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय  चरण अनुसार क्रमश (दे, दो, च, ची) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
कर्क – २८:४१ से ०७:०२
सिंह – ०७:०२ से ०९:२१
कन्या – ०९:२१ से ११:३९
तुला – ११:३९ से १४:००
वृश्चिक – १४:०० से १६:१९
धनु – १६:१९ से १८:२३
मकर – १८:२३ से २०:०४
कुम्भ – २०:०४ से २१:३०
मीन – २१:३० से २२:५३
मेष – २२:५३ से २४:२७
वृषभ – २४:२७ से २६:२२
मिथुन – २६:२२ से २८:३७
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
अग्नि पञ्चक – ०५:३४ से ०७:०२
शुभ मुहूर्त – ०७:०२ से ०९:२१
रज पञ्चक – ०९:२१ से ११:३९
शुभ मुहूर्त – ११:३९ से १२:०२
चोर पञ्चक – १२:०२ से १४:००
शुभ मुहूर्त – १४:०० से १६:१९
रोग पञ्चक – १६:१९ से १८:२३
शुभ मुहूर्त – १८:२३ से २०:०४
मृत्यु पञ्चक – २०:०४ से २१:३०
अग्नि पञ्चक – २१:३० से २२:५३
शुभ मुहूर्त – २२:५३ से २४:२७
मृत्यु पञ्चक – २४:२७ से २६:२२
अग्नि पञ्चक – २६:२२ से २७:५४
शुभ मुहूर्त – २७:५४ से २८:३७
रज पञ्चक – २८:३७ से २९:३४
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए हानिकर रहेगा। अस्त व्यस्त दिनचार्य रहने के कारण सभी कार्य धीमी गति से होंगे। स्वभाव में भी आज उदासीनता अधिक रहेगी। महिलाओ को आर्थिक कमी के कारण स्वयं के साथ ही पारिवारिक आवश्यकताओं में भी कटौती करनी पड़ेगी जिससे संतान एवं अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ संबंध असामान्य बनेंगे। मानसिक शांति के लिए आज आप आध्यात्म का सहारा लेंगे परन्तु यहां भी ध्यान भटकने से पूर्ण शांति नही मिल सकेगी। दान पुण्य धार्मिक यात्रा खर्च की चिन्ता से निरस्त भी करनी पड़ सकती है। व्यवसाय से लाभ तो होगा लेकिन खर्च पहले से तैयार रहेंगे।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा परन्तु आज आपका विनोदी स्वभाव रंग में भंग भी डाल सकता है। सामने वाले का स्वभाव अचानक बदलने से हतप्रभ रहेंगे। नौकरी वाले जातक आराम के मूड में रहेंगे परन्तु आकस्मिक कार्य आने से कर नही सकेंगे। व्यवसायी वर्ग आज कम समय मे अधिक लाभ कमा कर प्रसन्न रहेंगे। धन लाभ के साथ ही सार्वजनिक व्यवहार भी बढ़ेंगे। महिलाये भी आज परिवार की खुशी के लिए अपनी इच्छाओं का भी त्याग कर देंगी फिर भी आत्मसन्तोषी रहेंगी। घर मे मित्र रिश्तेदारों के आने से चहल पहल बनेगी। मनपसन्द भोजन वाहन सुख मिलेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दायक रहेगा। घर एवं बाहर का वातावरण अनुकूल रहने से मन इच्छित कार्य कर सकेंगे। दिन के आरंभ में आलस्य रहेगा लेकिन बाद में अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूर्ण करेंगे। पारिवारिक उत्तकरदायित्व आज ज्यादा रहने के कारण व्यवसाय के साथ तालमेल बैठाने में थोड़ी मुश्किल रहेगी फिर भी इनपर विजय पा लेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से भी दिन संतोषजनक रहेगा। दैनिक उपभोग की वस्तुओं के साथ ही मनोरंजन के खर्च भी आज ज्यादा ही रहेंगे परिवारक खुशी के आगे व्यर्थ नही लगेंगे। महिलाये किसी कारण से नाराज रहेंगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपमे आध्यात्मिक भावनाएं रहने से ईश्वरीय भजन पूजन में समय देंगे धार्मिक क्षेत्र की यात्रा भी हो सकती है। सेहत प्रातः काल से ही नरम-गरम रहने से कार्यो के प्रति उत्साह कम रहेगा। व्यापारी  लोग अपने कार्य ठीक प्रकार से करेंगे मध्यान तक बिक्री कम रहेगी इसके बाद तेजी आने पर ही धन लाभ निश्चित हो सकेगा। पुरानी उधारी चुकता होने से राहत मिलेगी। परिवार में आज वातावरण मंगलमय रहेगा। सदस्य एक दूसरे से भावनात्मक संबंध रखेंगे आवश्यकता के समय सहयोग करेंगे। भाई-बंधुओ में थोड़ी खटपट होने की संभावना है। विवेक से काम लें।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन भी आपको विविध परेशानियों का सामना करना पड़ेगा सेहत असामान्य रहने से मानसिक उद्धेग रहेगा ऊपर से घरेलू परेशानियां भी पीछा नही छोड़ेंगी घर मे किसी ना किसी से तकरार अथवा नारजगी का सामना करना पड़ेगा। ना चाहकर भी पर्यटन करना पड़ेगा जिससे सेहत ज्यादा बिगड़ने की सम्भावना है। कार्य क्षेत्र पर भी आज अव्यवस्था रहने से ज्यादातर कार्य विलम्ब से होंगे अथवा बीच मे ही छोड़ने पड़ेंगे। आर्थिक रूप से भी दिन चिंताजनक रहेगा। लाभ की मात्रा कम परन्तु आकस्मिक खर्च अधिक रहने से बजट बिगड़ेगा। महिलाओ का स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नौकरी पेशा जातको के लिए आज का दिन शांति वाला रहेगा अधिकारियों से अपनी बात आसानी से मनवा लेंगे इसके विपरीत व्यवसायी वर्ग के मन मे कुछ ना कुछ उथल पुथल लगी रहेगी। धन लाभ के लिए जुगाड़ू प्रवृति अपनाएंगे फिर भी सफलता संदिग्ध ही रहेगी। महिलाये आज लेदेकर अपना काम बना ही लेंगी घरेलू साज सज्जा पर खर्च भी करेंगी। मध्यान पश्चात का समय स्नेही जनों के साथ उत्तम भोजन लघु पर्यटन में आनंद से व्यतीत होगा। आज आपको घर के बुजुर्ग अथवा बाहरी वरिष्ठ व्यक्ति से खरी खोटी भी सुनने को मिलेगी फिर भी धैर्य बनाये रखें व्यक्तित्त्व विकास में लाभकारी ही रहेगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। घर के लिए नए सामन की खरीददारी करेंगे। आज आप आराम की जिंदगी बिताने पर ज्यादा जोर देंगे इसके लिए खर्च करने से पीछे नही हटेंगे। महिलाये भी आज घरेलू आवश्यकतओं के ऊपर खर्च करेंगी सौंदर्य प्रसाधन एव अन्य कीमती सामान पर खर्च होगा। व्यवसाय की स्थिति मध्यान तक धीमी रहेगी इसके बाद अचानक गति आने से आर्थिक आमाद होने लगेगी। आज अधीनस्थों के ऊपर ज्यादा निर्भर ना रहें हानि हो सकती है। बाहर यात्रा पर्यटन के भी योग है। बुजुर्गो से कीमती सलाह मिलेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप अपने आप को अन्य लोगो की अपेक्षा उच्चतम आंकेंगे। वैचारिक स्थिति आज बेहतर रहने से घर बाहर प्रसंशा होगी जिससे अतिआत्मविश्वास की भावना से ग्रस्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज अधिकतर काम जल्दबाजी में पूर्ण करेंगे जिससे कुछ त्रुटि हो सकती है। आर्थिक लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी कामचलाऊ से ही संतोष करना पड़ेगा। परिवार के सदस्यों के साथ व्यवहार शून्यता नए क्लेश खड़े करेगी। महिलाये अपनी अनदेखी होने पर भीतर से जली भुनी रहेंगी छोटे काम को भी बढ़ा चढ़ा कर पेश करेंगी। 
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन अशांति से भरा रहेगा। प्रातः काल मे ही आसपडोसी अथवा पारिवारिक सदस्य से किसी पुरानी बात को लेकर कहासुनी होगी। अहम की भावना भी अधिक रहने से गलती करने पर भी मानेंगे नही करेंगे क्रोध में आकर जो मन मे आये बोल देंगे बाद में इसकी ग्लानि भी होगी। आज आपके संपर्क में आने वाला कोई भी व्यक्ति दिल दुखा कर ही जायेगा। व्यावसायिक स्थिति भी आपके रूखे व्यवहार के चलते उतार चढ़ाव से भरी रहेगी। धन लाभ के लिए स्वभाव में नरमी रखना आवश्यक है अन्यथा भविष्य के लाभ से भी हाथ धो बैठेंगे। महिलाये परिवार के सदस्यों को एकजुट रखने की असफल कोशिश करेंगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपके दिन का आरंभ शुभ समाचार से होगा। परिजनों से मनोकामना पूर्ति करवा सकेंगे लेकिन आज आपके लिए व्यावसायिक अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण सरकारी कार्यो को आगे के लिए सरकाना ही बेहतर रहेगा। अन्यथा कुछ ना कुछ विघ्न आने से लंबे समय के लिए लटक सकते है। व्यावसायिक क्षेत्र से आशानुकूल धन लाभ हो जाएगा परन्तु खर्च भी आवश्यकता से अधिक करेंगे सामाजिक क्षेत्र पर दिखावे की प्रवृति के कारण अन्य लोग ईर्ष्या करेंगे। महिलाओ की किसी से  कहासुनी होगी जिसमें आपका पक्ष सही होने पर विजय मिलेगी। आज छोटी मोटी शारीरिक समस्या लगी रहेगी लेकिन इसकी परवाह छोड़ मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए शान्तिप्रद रहेगा। आज की दिनचार्य थोड़ी विलम्ब से आरम्भ होगी सुस्ती अधिक रहने से कार्य क्षेत्र पर भी विलम्ब होगा। आर्थिक विषयो को लेकर आज ज्यादा सरदर्दी नही लेंगे आवश्यकता अनुसार सरलता से हो जाएगा। संतोषी स्वभाव रहने के कारण मानसिक रूप से भी शांत ही रहेंगे परन्तु किसी आवश्यक कार्य को करने में हड़बड़ी अवश्य करेंगे उसके बाद भी कार्य लंबित रहने पर निराशा होगी। महिलाये भी आज अपने मे ही मगन रहेंगी जिससे घरेलू कार्य थोड़े अस्त-व्यस्त होंगे। सामाजिक कार्यक्रम को लेकर दिनचार्य में बदलाव करना पड़ेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपके अंदर चंचलता अधिक रहेगी। आज जल्दी से किसी कार्य को करने का मन नही करेगा घरेलू कार्यो को भी यथा संभव टालने की कोशिश करेंगे या जिस भी कार्य को करेगे बेमन से ही करेंगे। बाहर के खान-पान में संयम ना रहने से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। तरल एवं अन्य शीतल पेय से परहेज रखें खांसी जुखाम की शिकायत हो सकती है। कार्य क्षेत्र एवं घरेलू कार्यो में लापरवाही करने पर नुकसान के साथ ही जिस लाभ के अधिकारी थे उससे वंचित रह जाएंगे। महिलाये आज पर्यटन मनोरंजन के मूड में रहेंगी सभी घरेलू कार्य विलम्ब से होंगे।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
〰〰〰〰🙏राधे राधे🙏
श्री बदरीनाथ धाम के विरुद्ध सोशियल मीडिया में अनर्गल बयानबाजी कर सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाओं को  आहत करने वाले देवबंद के एक मौलाना के विरुद्ध थाना  कर्णप्रयाग में प्राथमिक दर्ज करवाई गयी है । मौलाना ने सोशियल मीडिया में वीडियो अपलोड कर दावा किया था कि बदरीनाथ जी हिन्दुओं का पवित्र स्थल इस अवसर  न होकर मुस्लिम समाज के बदरुद्दीन शाह हैं, उनके द्वारा उतराखंड सरकार और मोदी जी से मांग करी कि इस स्थान का प्रबंधन मुस्लिम धर्म के अनुयायियों को सोंप दिया जाय ,नहीं तो मुस्लिम समुदाय के लोग बदरीनाथ मार्च कर वहां अपना नियंत्रण स्थापित कर लेंगे। साथ ही मौलाना यह भी कहते हैं कि जो लोग इस स्थान को हिन्दू तीर्थ मानते हैं उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है, मौलाना का यह बयान पूर्णतः तथ्यहीन और असत्य  तो है ही,  जांच होनी चाहिए कि कहीं यह देवबंद के किसी ऐजेण्डे का हिस्सा तो नहीं जो जाने अनजाने मौलाना की जबान पर आ गया। इसलिए इस विषय पर न केवल सनातन संस्कृति के धर्मावलंबियों अपितु सरकारों को भी सचेत होना चाहिए। यह न केवल सांस्कृतिक हमला बताया जाता है अपितु सीमा सुरक्षा की दृष्टि से भी संवेदनशील हो सकता है। इसलिए ऐसे बयानों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए अपितु इस पर गंभीरता से कार्यवाही की आवश्यकता है। इसी तरह वहां हालिया नमाज का प्ररकरण भी जानबूझकर ही कारित तो नहीं!! इस प्रकरण में भी कहीं प्रशासनिक चूक देखने में आती है? 
पंकज डिमरी और आशीष थपलियाल का कहना है कि इस बयान से करोड़ों सनातनी हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है । यह बयान जानबूझकर कर, दुर्भावनापूर्ण उद्देश्य से धार्मिक उन्माद फैलाने के इरादे से दिया गया है, जो कि भारती दण्ड संहिता 1860 की धारा 295(अ) तथा इस कार्य हेतु सोशियल मीडिया का इस्तेमाल करने के कारण आई टी एक्ट की धाराओं के तहत दण्डनीय अपराध है । जिस  कारण मौलाना के विरुद्ध पर दि ० 27- 7 -201 को  कर्णप्रयाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस बयान के वायरल होने और बद्रीविशाल परिक्षेत्र में नमाज प्रकरणों से पंडा पुरोहित और वृतिधारक समाज तो उद्वेलित है ही, हिन्दूओं को भी आहत करने की कोशिश की गयी है जिससे उनमें खासी नाराजगी है। अवसर पर भाजपा युवामोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष थपलियाल जी भी साथ में रहे ।
 पंकज डिमरी ने आशा व्यक्त की है कि शीघ्रातिशीघ्र मौलाना की गिरफ्तारी हो कर कर्णप्रयाग अदालत में पेशी होगी  ।
पंकज डिमरी ने अपने भाव फेसबुक पर भी शेयर किए हैं।
     हालांकि उक्त मौलाना एक अन्य वीडियो में अपने उक्त बयान पर खेद प्रकट करते दिख रहे हैं और उन्होने अपने उक्त भड़काऊ बयान पर माफी भी मांगी है। लेकिन सवाल वही है कि ऐसे बयान किसी गंभीर शाजिस का हिस्सा तो नहीं यह तत्थ्य तो विवेचना में ही सामने आ सकते हैं।