आज का पंचाग, आपका राशि फल, विक्रम संवत् २०७८ को “राक्षस” कहें या “आनन्द”!!, मंदिरों ने बना दिए कोरोना के निशुल्क चिकित्सालय, कोरोना के लिए घर में रखें ये आवश्यक चिकित्सा किट, नरेंद्र नगर कोविड केयर सेंटर से भागे उपचाराधीन 19 कोरोना संक्रमित, चिकित्सा प्रशासन में हड़कंप

🕉️श्रीहरिहरौ विजयतेतराम 🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻रविवार, १८ अप्रैल २०२१🌻

सूर्योदय: 🌄 ०५:५६
सूर्यास्त: 🌅 ०६:४४
चन्द्रोदय: 🌝 ०९:४७
चन्द्रास्त: 🌜२४:२५
अयन 🌕 उत्तराणायने (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🌳 बसन्त
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (आनन्द )
मास 👉 चैत्र
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 षष्ठी (२२:३४ तक)
नक्षत्र 👉 आर्द्रा (२९:०२ तक)
योग 👉 अतिगण्ड (१९:५६ तक
प्रथम करण 👉 कौलव (०९:३७ तक)
द्वितीय करण 👉 तैतिल (२२:३४ तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मेष
चंद्र 🌟 मिथुन
मंगल 🌟 वृषभ (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 कुम्भ (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 कुम्भ (उदय, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 मेष (उदय, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५० से १२:४२
अमृत काल 👉 १८:०० से १९:४६
त्रिपुष्कर योग 👉 २९:०२ से २९:४६
रवियोग 👉 ०५:४७ से २९:०२
विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३३ से १८:५७
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५४ से २४:३८
राहुकाल 👉 १७:०९ से १८:४६
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:१६ से १३:५४
होमाहुति 👉 बुध (२९:०२ तक)
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी (२२:३४ तक)
चन्द्रवास 👉 पश्चिम
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर
३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ
७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत
३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ
७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (पान का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
स्कन्द षष्ठी, यमुना जन्मोत्सव, शुक्र उदय पश्चिम २१:३४ से, नवरात्रि के छठे दिन आधी शक्ति माँ दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की उपासना, विद्या एवं अक्षरारंभ मुहूर्त प्रातः ०७:३८ से १२:५६ तक आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज २९:०२ तक जन्मे शिशुओ का नाम
आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (कु, घ, ङ, छ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पुनर्वसु नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमश (के) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
मेष – २९:३८ से ०७:१२
वृषभ – ०७:१२ से ०९:०७
मिथुन – ०९:०७ से ११:२२
कर्क – ११:२२ से १३:४३
सिंह – १३:४३ से १६:०२
कन्या – १६:०२ से १८:२०
तुला – १८:२० से २०:४१
वृश्चिक – २०:४१ से २३:००
धनु – २३:०० से से २५:०४
मकर – २५:०४ से २६:४५
कुम्भ – २६:४५ से २८:११
मीन – २८:११ से २९:३४
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:४७ से ०७:१२
चोर पञ्चक – ०७:१२ से ०९:०७
शुभ मुहूर्त – ०९:०७ से ११:२२
रोग पञ्चक – ११:२२ से १३:४३
शुभ मुहूर्त – १३:४३ से १६:०२
मृत्यु पञ्चक – १६:०२ से १८:२०
अग्नि पञ्चक – १८:२० से २०:४१
शुभ मुहूर्त – २०:४१ से २२:३४
रज पञ्चक – २२:३४ से २३:००
शुभ मुहूर्त – २३:०० से २५:०४
चोर पञ्चक – २५:०४ से २६:४५
शुभ मुहूर्त – २६:४५ से २८:११
रोग पञ्चक – २८:११ से २९:०२
शुभ मुहूर्त – २९:०२ से २९:३४
शुभ मुहूर्त – २९:३४ से २९:४६
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपका आज का दिन आर्थिक लाभ कराएगा फिर भी ध्यान रखें व्यवहार का रूखापन लाभ को हानि में बदलने के साथ ही सामाजिक प्रेम संबंधों में खटास भी ला सकता है। घर परिवार एवं समाज में आपकी अनदेखी होने के कारण मन खिन्न रहेगा परन्तु धैर्य बनाना अति आवश्यक है अन्यथा स्वयं के साथ परिवार की गरिमा को भी ठेस पहुंच सकती है। महिलाओं को भी आज गुस्से पर काबू रखने की अधिक आवश्यकता है। बात-बात पर नाराज होने से घर का वातावरण अस्त-व्यस्त हो सकता है। धन आने के साथ जाने के रास्ते बना लेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा भाग-दौड़ करने के पक्ष में नही रहेंगे। आसानी से जितना मिल जाये उसी में संतोष कर लेंगे। परन्तु महिलाये इसके विपरीत रहेंगी अल्प साधनो से कार्य करने पर भाग्य को दोष देंगी। व्यवसाय की गति पल पल में बदलेगी जिससे सुकून से बैठने का समय नही मिलेगा। किसी पुरानी घटना को याद करके दुखी रहेंगे। पारिवारिक खर्चो में अकस्मात वृद्धि होने से बजट गड़बड़ा सकता है। महिलाओं के मन मे आज उथल पुथल अधिक रहने के कारण बड़ी जिम्मेदारी का कार्य सौपना उचित नही रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नति वाला रहेगा। धन संबंधित समस्याएं काफी हद तक सुलझने पर दिन भर प्रसन्नता रहेगी। कार्य व्यवसाय से प्रारंभिक परिश्रम के बाद दोपहर के समय से धन की आमद शुरू हो जाएगी जो संध्या तक रुक रुक कर चलती रहेगी। मितव्ययी रहने के कारण खर्च भी हिसाब से करेंगे धन कोष में वृद्धि होगी। महिलाये किसी मनोकामना पूर्ति से उत्साहित होंगी। आज महिला वर्ग से कोई भी काम निकालना आसान रहेगा मना नही कर सकेंगी। दाम्पत्य सुख में भी वृद्धि होगी। पर्यटन की योजना बनेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपके लिए आज का दिन प्रतिकूल फल देने वाला रहेगा। जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसमे पहले आलस्य बाद में किसी के गलत मार्गदर्शन के कारण विघ्न बाधाएं आएंगी। आज आप अपने जीवनी की समीक्षा भी करेंगे जिससे मन हीनभावना से ग्रस्त रहेगा। व्यावसायिक अथवा अन्य पारिवारिक-धार्मिक कारणों से यात्रा के योग बनेंगे अगर संभव हो तो यात्रा आज ना ही करें वाहन से चोटादि का भय है। सेहत अचानक खराब हो सकती है। चक्कर-वमन अथवा अन्य पेट मस्तिष्क संबंधित समस्या खड़ी होगी। धन की आमद परिश्रम साध्य रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपको आज का दिन धन एवं सम्मान दोनों की प्राप्ति कराएगा। जिस भी कार्य को करेंगे उसमे प्रराम्भ में थोड़ी भाग-दौड़ करनी पड़ेगी लेकिन अंतिम परिणाम प्रसन्नता दायक रहेगा। सरकारी कार्यो में सफलता निश्चित रहेगी परन्तु इनमे आज देरी ना करे अन्यथा लंबित रह जाएंगे। आध्यत्म के प्रति निष्ठा रहेगी पर व्यस्तता के कारण अधिक समय नही दे पाएंगे। कार्य समय से थोड़ा विलंब से पूर्ण होंगे फिर भी धन की प्राप्ति में ज्यादा विलंब नही होगा। घर मे सुख के साधनों की वृद्धि होगी। महिलाये गृहस्थ संबंधित समस्याएं स्वयं सुलझाने की क्षमता रखेंगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपको प्रत्येक कार्यो में सफलता मिलेगी लेकिन इसके लिए बौद्धिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। आध्यत्म अथवा साधना क्षेत्र से जुड़े जातको को साधना में सिद्धि की दिव्य अनुभूति होगी। बेरोजगार व्यक्ति आज थोड़े से प्रयास के बाद अवश्य किसी रोजगार से जुड़ सकते है। नौकरी पेशा लोगो का आज काम के समय भी मन इधर उधर ज्यादा भटकेगा। मन में चल रही कामना अतिशीघ्र पूर्ण होने के योग है। ध्यान रहे आज किसी भी कार्य में आलस्य किया तो दोबारा अवसर नही मिल सकेगा। गृहस्थ में प्रेम बढेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन कार्यो के प्रति मन मे उच्चाटन रहेगा। नौकरी पेशा एवं व्यवासायिक लोगो को अपने क्षेत्र में विविध कष्टो का सामना करना पड़ेगा। कोई भी कार्य बिना किसी के सहयोग के बनाना असंभव ही लगेगा। आर्थिक कारणों से भविष्य को लेकर चिंता रहेगी। परन्तु आज आपका ध्यान आध्यत्म की ओर अधिक आकर्षित रहेगा। मन मे सत्संग प्रवचन सुनने की लालसा रहेगी धर्म के गूढ़ रहस्यों को जानने में रुचि लेंगे। महिलाये धार्मिक अथवा सामाजिक कार्यो में सक्रियता दिखाएंगी। घर का वातावरण मामूली विषयो को छोड़ मंगलमय रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप अकस्मात घटनाओं से सतर्क रहें। घरेलू दिनचर्या वैसे तो सामान्य ही रहेगी परन्तु आज जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे आशा के विपरीत अकस्मात क्षति के योग बनेंगे। घर मे भी महिलाओं के हाथ कुछ ना कुछ नुकसान अवश्य होगा। व्यवसाय में निवेश आज भूल कर भी ना करें पुराने उधार के व्यवहार यथा शीघ्र निपटाने के प्रयास करें अन्यथा ये अतिरिक्त सरदर्दी बढ़ाएंगे। सरकार की तरफ से कोई नोटिस अथवा अशुभ समाचार मिलने की संभावना है। संतान की गतिविधियों के ऊपर नजर रखें। धन की कमी रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपको लगभग सभी कार्यो के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। अधिकांश कार्य थोड़े से प्रयास से पूर्ण हो जाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन ज्यादा लाभप्रद नही फिर भी संतोषजनक स्थिति बनेगी। व्यापार विस्तार की योजना सफल रहेगी। नौकरी पेशा जातक अधिकारी वर्ग से आसानी से काम निकाल सकेंगे। सामाजिक क्षेत्र हो या पारिवारिक अथवा अन्य सभी जगह आपकी जय होगी। अपरिचित भी आपसे संपर्क बनाने को उत्सुक रहेंगे। महिलाओं का स्वभाव अधिक नखरे वाला रहेगा इस वजह से हास्य की पात्र भी बनेंगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आप दिन के आरंभ में जितना परिश्रम करेंगे मध्यान के बाद उसका फल धन लाभ एवं सम्मान के रूप में मिलेगा। परन्तु कार्य व्यवसाय में आज अधिकांश कार्य बीच मे भी छोड़ सकते है। चल- अचल संपत्ति से लाभ होगा। प्रतिस्पर्धी आज आपके आगे ज्यादा देर नही टिक पाएंगे। हृदय में आज कोमलता अधिक रहेगी परोपकार के लिए प्रेरित होंगे। बीच-बीच मे अहम की भावना आने से लोगो से व्यवहारिक दूरी बढ़ेगी। महिलाओ का जिद्दी स्वभाव कुछ समय के लिये घर पर अशांति कर सकता है। फिर भी पिछले कुछ दिनों की तुलना में आज शान्ति अनुभव करेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप बुद्धि विवेक से कार्य करेंगे परन्तु परिस्थिति हर तरह से कार्यो में बाधा डालेगी। कार्य व्यवसाय से मन ऊबने लगेगा धैर्य से कार्य करते रहें संध्या तक संतोषजक लाभ अवश्य मिलेगा पारिवारिक एवं सामाजिक क्षेत्र पर आपके विचारो की प्रशंसा होगी लेकिन केवल व्यवहार मात्र के लिए ही। आर्थिक विषयो को लेकर किसी से विवाद ना करें धन डूबने की आशंका है। गृहस्थ में प्रेम स्नेह तो मिलेगा परन्तु स्वार्थ सिद्धि की भावना भी अधिक रहेगी। महिलाये अधिक बोलने की समस्या से ग्रस्त रहेंगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आप सम्भल कर ही कार्य करेंगे फिर भी सफलता में संशय बना रहेगा। व्यवहारिकता की कमी के कारण जितना लाभ मिलना चाहिए उतना नही मिल सकेगा। घर अथवा बाहर बेवजह कलह के प्रसंग बनेगे। व्यापार व्यवसाय में सहकर्मियो की।मनमानी के कारण असुविधा एवं अव्यवस्था बनेंगी लेकिन फिर भी स्वयं के पराक्रम से खर्च लायक धनार्जन कर ही लेंगे। आस-पड़ोसी एवं भाई बंधुओ से बात का बतंगड़ ना बने इसके लिए मौन रखने की जरूरत है फिर भी महिलाये स्वभावानुसार बनती बात बिगाड़ लेंगी। विपरीत लिंग के प्रति कामासक्त रहेंगे।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️🙏राधे राधे🙏

संवत् 2078 के विषय में आवश्यक जानकारी दी जा रही है द्वारा पण्डित चक्रधर प्रसाद मैदुली फलित ज्योतिष शास्त्री ✡️ “अप्रत्यक्षाणि शास्त्राणि विवादास्तेषु केवलम्
प्रत्यक्षं ज्योतिषं शास्त्रं चन्द्रार्कौ यत्र साक्षिणौ।”
ज्योतिष शास्त्र की उक्त प्रथित सूक्ति के अनुसार इस शास्त्र में दृक्सिद्ध गणित को प्रामाणिक माना जाता है।
वशिष्ठ आदि प्राचीन महर्षि भी दृग्गणित के पक्षधर थे, यथा-
“यस्मिन् पक्षे यत्र काले येन दृग्गणितैक्यकम्।
दृश्यते तेन पक्षेण कुर्यात्तिथ्यादि निर्णयम्।।”-वशिष्ठ
तत्तद्गतिवशान्नित्यं यथा दृक्तुल्यतां ग्रहा:। प्रयान्ति तत् प्रवक्ष्यामि स्फुटीकरणमादरात्।।-सूर्यसिद्धांत स्पष्टाधिकार श्लोक सं.१४
यात्राविवाहोत्सवजातकादौ खेटै: स्फुटैरेव फल स्फुटत्वम्।।
स्यात्प्रोच्यते तेन नभश्चराणां स्फुटक्रिया दृग्गणितैक्यकृद्या।।-भास्कराचार्यरचित सिद्धान्त शिरोमणि, स्पष्टाधिकार श्लोक सं.१
तेभ्य:स्याद् ग्रहणादिदृक्सममियं प्रोक्ता मया सा तिथि:।
ग्राह्या मंगलधर्मनिर्णयविधावेशा यतो दृक्समा।।-तिथिचिन्तामणि
इस प्रकार प्राचीन काल से दृग्गणित के आधार पर ज्योतिष और धर्मशास्त्र में कथित प्रमाणों के द्वारा निर्णय करने की भारतीय शास्त्रीय परम्परा रही है। सूर्य सिद्धान्त के अनुसार-द्वादशघ्ना गुरोर्याता भगणा वर्तमानकै:।राशिभि: सहिता: शुद्धा:षष्ट्या स्युर्विजयादय:।।विक्रम संवत्२०७७में विजयादि षष्टि संवत्सरानयन के आधार पर२१संख्या आने के कारण संवत्सरारम्भ में गुरु के धनु राशि में होने से प्रमादी नाम संवत्सर होता है।यशोधरा तन्त्र के अनुसार-
“एकस्मिन् रविवर्षे गौरववर्षद्वयावसानं चेत्।
त्र्यब्दस्पृशमेनमेव विलुप्तसंवत्सरं प्राहु:।।
विक्रम संवत्२०७७ में धनु-मकर दो गौरव वर्षों का अवसान तथा धनु-मकर-कुम्भ तीन राशियों का स्पर्श होने के कारण मकर राशि से सम्बन्धित “”आनन्द संवत्सर लुप्त संवत्सर है तथा विक्रम संवत्२०७८ “राक्षस” संवत्सर होगा।अत: “आनन्द “संवत्सर लुप्त संवत्सर होने के कारण विक्रम संवत्२०७७में तथा २०७८में भी जिन पंचांगों में “आनन्द “संवत्सर लिखा गया है वह शास्त्रसम्मत नहीं हैै।
विक्रम संवत् २०७८में “राक्षस” संवत्सर होने की दृग्गणित के प्रमाण से पुन: पुष्टि की जाती है।विक्रम संवत्२०७८ के प्रारम्भ में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, मंगलवार तदनुसार१३अप्रैल२०२१ को गुरु कुम्भ राशि में होने के कारण सूर्य सिद्धान्त के अनुसार पूर्वोक्त विजयादि षष्टिसंवत्सरानयन के आधार पर २३ संख्यक राशि कुम्भ राशि “राक्षस” संवत्सर की आती है ।अत: शास्त्रसम्मत प्रमाण प्रस्तुत न करने के कारण काशी विद्वत् परिषद् का विक्रम संवत्२०७८ में “आनन्द”नामक संवत्सर का निर्णय संदिग्ध एवं धर्म प्राण समाज को दिग्भ्रान्त करने वाला है।नित्य एवं नैमित्तिक कर्मानुष्ठान के संकल्प में संवत्सर की प्रधानता होने के कारण विक्रम संवत्२०७८में सभी प्रकार के संकल्पों में शास्त्रसम्मत “राक्षस”नामक संवत्सर का प्रयोग श्रेयस्कर होगा।
आपका अपना पंडित चक्रधर प्रसाद मैदुली फलित ज्योतिष शास्त्री जगदंबा ज्योतिष कार्यालय सोडा सरोली रायपुर देहरादून मूल निवासी ग्राम वादुक पत्रालय गुलाडी पट्टी नन्दाक जिला चमोली गढ़वाल उत्तराखंड फोन नंबर ✡️ 8449046631✡️

*डाॅ.किंजल जैन , खण्डवा **
की ओर से आप सभी के लिए:—

*कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट:–*

1. पारासिटामोल
2. बेटाडीन गार्गल माउथवॉश के लिए
3. विटामिन सी और डी
4. बी कॉम्प्लेक्स
5. भाप लेने के लिए कैप्सूल
6. पल्स ऑक्सीमेटर
7. ऑक्सीजन सिलेंडर (केवल आपातकाल के लिए)
8. गहरी साँस लेने के व्यायाम करे

*👉कोरोना के तीन चरण:-*

1. *केवल नाक में कोरोना* –
रिकवरी का समय आधा दिन होता है,
इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है और
इसे *असिम्टोमाटिक कहते है |*
इसमें क्या करे :-
स्टीम इन्हेलिंग करे व विटामिन सी लें |

2. *गले में खराश* –
रिकवरी का समय 1 दिन होता है
इसमें क्या करे : –
गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी लें,
अगर बुखार हो तो पारासिटामोल लें |
अगर गंभीर हो तो विटामिन सी, बी.
कम्पलेक्स और एंटीबायोटिक लें |

3. *फेफड़े में खांसी* –
4 से 5 दिन में खांसी और सांस फूलना।
इसमें क्या करें :
गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी लें,
विटामिन सी, बी कॉम्प्लेक्स, पारासिटामोल ले
और गुनगुने पानी के साथ नींबू का सेवन करे|
ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की
जाँच करते रहे | अगर आपके पास ऑक्सीमेटर
नहीं हो तो आप किसी भी दवा दुकान में
काल कर के होम डिलीवरी ले अथवा
पीएमसीएच में कॉल सकते है |
गहरी साँस लेने का व्यायाम करे
अगर समस्या गंभीर हो तो ऑक्सीजन
सिलिंडर मंगाए और डॉक्टर से ऑनलाइन
परामर्श ले |

*अस्पताल जाने के लिए स्टेज:*
ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की
जाँच करते रहे। यदि यह 92 (सामान्य 95 -100) के
पास जाता है और आपको कोरोना के लक्षण
(जैसे की बुखार, सांस फूलना इत्यादि) हैं तो
आपको ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता
होती है। इसके लिए तुरंत नजदीकी स्वास्थ
सेवा केंद्र पे संपर्क करे व परामर्श ले |

*स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें!*
कृपया अपने परिवार और समाज का
ख्याल रखें | घर पे रहे और सुरक्षित रहे |
*ध्यान दें:*
कोरोनावायरस का pH 5.5 से 8.5 तक
होता है
इसलिए, वायरस को खत्म करने के लिए
हमें बस इतना करना है कि वायरस की
अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य
पदार्थों का सेवन करें।
*जैसे कि:*

– *केले*
– *हरा नींबू – 9.9 पीएच*
– *पीला नींबू – 8.2 पीएच*
– *एवोकैडो – 15.6 पीएच*
– *लहसुन – 13.2 पीएच*
– *आम – 8.7 पीएच*
– *कीनू – 8.5 पीएच*
– *अनानास – 12.7 पीएच*
– *जलकुंड – 22.7 पीएच*
– *संतरे – 9.2 पीएच*
– *केंगन वाटर – 9.30 पीएच*

*कैसे पता चलेगा कि आप*
*कोरोना वायरस से संक्रमित हैं .?*

1. *गला सुखना*
2. *सूखी खांसी*
3. *शरीर का उच्च तापमान*
4. *सांस की तकलीफ*
5. *सिर दर्द*
6 *बदन दर्द*

गर्म पानी के साथ नींबू पीने से वायरस
फेफड़ों तक पहुँचने से पहले ही खत्म
हो जाते हैं |

*इस जानकारी को खुद तक न रखें।*
इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों और
सभी के साथ शेयर करे ।
आपको नहीं पता की इस जानकारी को
शेयर करके आप कितनी जान बचा रहे है |
इसे शेयर करे और लोगों की मदद करे |
ताकि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी
हो सके।
*डॉ. किंजल जैन

उत्तराखंड में कल रिकार्ड 37 लोंगों की एक ही दिन में कोरोना से मृत्यु हुई, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या देखते हुए शासन प्रशासन पहले से ही तंग हैं। उस पर संक्रमित मरीजों के कोविड केयर सेंटर से भागने से प्रशासन की नींद उड़ गयी है। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जनपद में दूसरी बार कोरोना केयर सेंटर से संक्रमितों के भागने का समाचार मिला है। नरेंद्र नगर कोविड केयर सेंटर में उपचार करा रहे 19 संक्रमित कल शनिवार की दोपहर भोजन के बाद अचानक चंपत हो गए। यह बात जब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के संज्ञान में आया तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस को भी सूचना देकर चंपत हुए संक्रमितों को जांज पड़ताल शुरू की गई,लेकिन देर रात तक संक्रमित मरीजों का पता नहीं लगा उनके विरुद्ध महामारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत करने की तैयारी स्वास्थ विभाग की टीम ने कर ली है। मामले में संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि भागे 19 संक्रमित मरीज राजस्थान के बताए गए हैं। जिनकी खोजबीन हेतु पुलिस प्रशासन जुटी है। बताया रविवार की सुबह सभी संक्रमित मरीजों के खिलाफ महामारी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी कैलाश गेट स्थित कोविड केयर सेंटर से 4 संक्रमित मरीज फरार हुए थे। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिर से पकड़कर भर्ती कराया था। ऐसे में प्रश्न उठता है कि कोविड केयर सेंटर में सुरक्षा क्यों नहीं है? भगोड़े करोना कैरियर कितनों को आगे संक्रमित करेंगे कहा नहीं जा सकता है। 

RSS के स्वयंसेवक भोपाल, मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों में ‘कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान’ में शामिल हुए।#RSS4Nation

जानना जो आपको जरूरी है

कपूर, लौंग और अजवाइन का मिश्रण बनाकर इसमें कुछ बूंदे नीलगिरी के तेल की मिलाकर इस तरह की पोटली बना लें….और अपने दिन भर के कामकाज के दौरान बीच बीच में सूँघते रहे…यह ऑक्सिजन लेवल बनाये रखने में मदद करता है..!

इस तरह की पोटली लद्दाख में पर्यटकों को दी जाती है जब ऑक्सीजन लेवल कम हो..!

देहरादून दिनांक 17 अप्रैल 2021 (जि.सू.का.),जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत, स्थित 625 सत्यविहार माया निवास किशननगर चैक, यूनिशन वल्र्ड स्कूल मसूरी रोड, 104 सालावाला तथा मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित जे.पी होटल बर्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त चारों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत टी.एच.डी.सी कालोनी एवं भट्ोवाला रोड आर्शीवाद काॅलोनी लेन नम्बर-01, में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, को चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया तथा किसी भी व्यक्ति में कोराना वायरस के लक्षण नहीं पाये जाने के फलस्वरूप मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण के बढते प्रसार के दृष्टिगत तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत राजकीय दून मेडिकल कालेज एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के कोविड-केयर सेन्टर में तैनात समस्त चिकित्सा स्टाफ हेतु होटल शुभम एवं होटल सिटी पैलेस को अधिग्रहित किया गया हैं इसी प्रकार तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत स्थित एम्स चिकित्सालय के समस्त चिकित्सा स्टाफ हेतु होटल घरोंदा ऋषिकेश को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी स्पोर्टस स्टेडियम रायपुर में स्थापित किए गए कोविड केयर सेन्टर में समस्त व्यवस्था बनाए रखने हेतु विपुल सैनी अधिशासी अभियन्ता, अस्थाई खण्ड लो.नि.वि ऋषिकेश तथा डाॅ अनुज डिमरी उप पशु चिकित्साधिकारी देहरादून को नामित किया गया है। उन्होंने नामित किए गए अधिकारियों को कोविड केयर सेन्टर में चिकित्सा टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा किसी अपरिहार्य घटना से तत्काल उप जिलाधिकारी सदर को अवगत कराएंगे।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 1179 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 39973 हो गयी है, जिनमें कुल 32073 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 6398 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 8375 सैम्पल भेजे गये।
जनपद में चैकपोस्टो पर 1356 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए तथा 31 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई, जिनमें आशारोड़ी चैकपोस्ट पर 917 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जिनमें 28 व्यक्तियों की रिर्पोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई, दर्रारेट धर्मावाला में 222 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जिनमें 03 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई तथा कुल्हाल चैकपोस्ट पर 217 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जिनमें सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। आज जनपद में मास्क का उपयोग ना करने एवं सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने पर 411 व्यक्तियों के चालान किए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के डीसीएच में 281 बेड एवं 22 आईसीयू , डीसीएचसी में 81 बेड व 35 आईसीयू तथा कोविड केयर सेंटरों में 426 बेड खाली हैं।
—0—
देहरादून दिनांक 17 अप्रैल 2021 (जि.सू.का.), जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में हो रही निरंतर वृद्धि की रोकथाम के दृष्टिगत जन सुरक्षा हित में नगर निगम देहरादून तथा छावनी परिषद गढ़ी कैंट/क्लेमेनटाउन क्षेत्रांतर्गत 18 अपै्रल 2021 को एवं माह अपै्रल में आने वाले प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक कोविड कफ्र्यू रहेगा। जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत रात्रि 09ः00 बजे से प्रातः 5ः00 बजे तक रात्रि कफ्र्यू रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया इस दौरान आवश्यक सेवाओं आदि में आवागमन की छूट दी गई है, जिनमें चिकित्सा तथा आवश्यक सेवाओं फल,सब्जी,दूध, पेट्रोल व गैस आपूर्ति से जुड़े हुए वाहन एवं दुकाने,मेडिकल की दुकान एवं पेट्रोल पंप पूरे समय खुले रहेंगे, हवाई जहाज, ट्रेन, बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को तथा सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे तथा इनसे जुड़े मजदूरों को आवागमन में छूट रहेगी, औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को संबंधित इकाई का पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर आने जाने में छूट रहेगी, साप्ताहिक कोविड कफ्र्यू में टिफिन की होम डिलिवरी में छूट रहेगी।
—0—
🌳स्नेहगिरी दर्शन जय जिनेन्द्र🌳17/4/2021

*महत्व पूर्ण सुचना शुगर के पेसेंट के लिए*
जैनम जयति शासनमः
कृपया शुगर के मरीज हम से कॉन्टैक्ट करे कितना भी भारी शुगर हो,हमारी दवा केवल 7 दिन में एकबार लेना हैऔर जिनकी शुगर 275 से ज्यादा है उनको 1 महीने तक सात दिन में 2 बार लेनी है महीने के बाद फिर 7 दिन मैं 1बार लेनी है यह दवाई सम्पूर्ण जैन विधि से बनाई जाती है और जैन साधु भगवन्त भी हमारी दवा ले सकते है हमारी दवाई का कोई साइड इफेक्ट नही हैं। हमारी दवाई से शुगर के आड़ असर कम हो जाते है इससे एलोपेथी दवा बंद हो जाती है,इन्सुलिन लेना बंद हो जाता हैं कोई भी ज़ख्म हो जल्दी से अच्छे हो जाते है ।
🌳जैन साधु भगवंतों भी यह दवाई ले सकते है🌳कॉल कीजिये .ओर व्हाट्सएप नंबर .
🌳दूसरे ग्रुप मैं भेजने की कृपा करें🌳जय जिनेन्द्र *9869145453, 9004258580
गिरीश जैन मुम्बई
कृपया मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और साधर्मिक भक्ति से बड़ी कोई भक्ति नहीं, दवा मंगायें और लाभ हो तो यह पोस्ट और जगह भी शेयर करेंगे। 🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳